‘किसी भी विषय को लेकर किया गया मेरा ट्वीट मेरा अपना नजरिया होता है. मैं जानता हूं कि हर बार मैं कोई गलत बात लिख देता हूं. लेकिन मैं जो भी बात ट्विटर पर लिखता हूं वो बातें मेरे दिल से आती हैं. मैं कोई बात बना कर नहीं लिखता.’ ~ ऋषि कपूर
'मेरे ट्वीट्स चुटकी भर नमक की तरह हैं. जिन्हे किसी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. मेरे ट्वीट में लिखी बातों को दिल पर लेने की ज़रूरत नहीं है. ट्वीट्स मैं अपने मजे के लिए करता हूं. सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म अपने विचारों और नजरिए को सामने रखने के लिए हैं और मैं वही काम करता हूं'
ऋषि कपूर को गुज़रे एक साल हो गए. और ऊपर लिखी बातें उन्होंने कही थीं. तब जब 'पटेल की पंजाबी शादी' रिलीज़ होने वाली थी, साल 2017 था. इंटरव्यूज में ऋषि कपूर अपनी ट्विटर वाली कंट्रोवर्सीज़ के बारे में बता रहे थे. कहते थे.
'किसी भी विषय को लेकर किया गया मेरा ट्वीट मेरा अपना नजरिया होता है. मैं जानता हूं कि हर बार मैं कोई गलत बात लिख देता हूं. लेकिन मैं जो भी बात ट्विटर पर लिखता हूं वो बातें मेरे दिल से आती हैं. मैं कोई बात बना कर नहीं लिखता.'
ऋषि कपूर. कौन? हमसे पहले की जनरेशन को प्यार सिखाने वाले, हमारे लिए दूरदर्शन पर बार-बार देखे, 'अमर अकबर एंथोनी' के अकबर. हमसे बाद की जनरेशन के लिए, वो कलाकार जो ट्विटर पर बहुत एक्टिव था. विवादित था, मुंहफट था. ऋषि कपूर ने फिल्मों में जो किया, सो तो इतिहास है ही, लेकिन ट्विटर पर भी उनका लंबा-चौड़ा एक इतिहास रहा है. तेज़-तर्रार ट्वीट्स का. जिन्हें पढ़ कई तो किलस ही जाते और कईयों के लिए सीख का काम करते.
आज वायरल हो रहे उस ट्वीट को ही ले लीजिए, जो उन्होंने विनोद खन्ना के जाने पर लिखा था.
उन्हें शिकायत थी कि आज के समय के कथित सुपरस्टार्स, जिनके साथ विनोद खन्ना ने काम भी किया. वो भी उनके अंतिम संस्कार में नहीं आए. गुस्साए हुए ऋषि कपूर ने ये भी लिख दिया कि मुझे भी तैयार रहना चाहिए. मुझे भी कोई कंधा देने नहीं आएगा.
आज ये ट्वीट वायरल है. लॉकडाउन के कारण सिर्फ परिवार के लोग जुटे. लगभग 20 लोग. ट्विटर पर कहा गया, ऋषि कपूर की कही बात सच निकल गई.
पर ये इकलौता ट्वीट नहीं है, जब ऋषि कपूर का की तेजी ट्विटर पर दिखी हो.
2015. ट्विटर पर लिखा, मैं बीफ खाने वाला हिंदू हूं. लोग भड़के तो रिप्लाई में जवाब भी दिया. बदतमीजी बढ़ी तो अगले कई ट्वीट्स में कहते मिले, मैंने 'गौमांस' नहीं कहा था. जिन देशों में पशुओं को ब्रीड ही खाने के लिए किया जाता है, वहां खाता हूं. भारत में नहीं.
2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान खान को सजा सुनाई गई थी. तब सलमान के बचाव में आए थे सिंगर अभिजीत. (हां! तब उनके पास भी ट्विटर चलाने की सुविधा थी, अकाउंट सस्पेंड नहीं हुआ था!) (हां! तब वो सलमान को ट्विटर पर पाकिस्तान प्रेमी भी नहीं कहते थे!) अभिजीत ने लिखा था, 'सड़क गरीब के बाप की नहीं है, मैं एक साल तक बेघर था पर कभी सड़क पर नहीं सोया.' ऐसे सिंगर अभिजीत और एजाज खान को लपेटे में लेते हुए, ऋषि कपूर ने खरी-खरी सुना दी, उन्हें लूजर्स कहा. लपेटे में एक चैनल भी आया.
इमेज को लेकर स्टार्स ट्विटर पर अतिसक्रिय रहते हैं. लेकिन ऋषि कपूर में दुराव-छिपाव थोड़ा कम था. शराब की बातें भी खुलकर कहते थे. जैसे फैन के पूछने पर ये कहना कि ख़ास मौके पर शराब पीता हूं, लेकिन वो मौके अक्सर आ जाते हैं.
शराब पर एक और ट्वीट, जिसमें अपने प्लेटफॉर्म पर मजे और सबकी भर्त्सना की बात कही थी, भले तो हिलेरी क्लिंटन हों या डोनल्ड ट्रंप. आप पूछिए इसमें क्या ख़ास है, तो आप बताइए, आपने कितने ही बॉलीवुड वाले देखें हैं, जो अमेरिका के राष्ट्रपति पर कुछ अच्छा या बुरा, बेवजह अपनी मर्जी से लिखते हों?
एक महीने पहले तक उन लोगों पर फायर हो रहे थे, जो उनके खाने-पीने की आदतों या देश के बारे में बुरा कह रहे थे.
प्रिया प्रकाश वरियर का आंख मारना वायरल हुआ तो लिखा, आप मेरे टाइम में क्यों नहीं आईं?
इस सबसे अलग ट्विटर पर खुद को कोसे जाने के मज़े भी लेते थे. इस ट्वीट में बताया कि तमाम बायकॉट से ये हाल हो जाएगा कि आरके ढाबा खोलना पड़ेगा.
2015 में एक बार लोगों को तब नाराज़ कर दिया जब एक नागा बाबा का आशीर्वाद लेते आदमी की फोटो डाली साथ ही कैप्शन लिखा. "Lingam Swami. Ridiculous. People so gullible as to take blessings of his private parts to have life long sex.Shameful"
पर हमेशा ऋषि कपूर अच्छी वजहों या बेबाकी के कारण ख़बरों में नहीं रहे. 2017 में एक ट्वीट में उन्होंने एक बच्चे की तस्वीर अपलोड की, बच्चा हेडफोन लगाये हुए था, लेकिन बिना कपड़ों के था. इस पर विवाद हो गया. बच्चे की न्यूड फोटो शेयर करने पर एक एनजीओ जय हो फाउंडेशन उनके खिलाफ पुलिस तक पहुंच गया, ऋषि कपूर को ट्वीट हटाना पड़ा.
2017 में ही महिला विश्वकप चल रहा था, ऋषि कपूर ने लिखा. 'मैं सौरव गांगुली के उस एक्ट के दोबारा घटने का इंतजार कर रहा हूं
' मतलब था टी-शर्ट उतारने का एक्ट. लोग बुरा मान गए. उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई गई.
फंसे तो कहा, मैंने ये नहीं कहा था कि महिला खिलाड़ी ऐसा करें. सौरव गांगुली अपना एक्ट दोहराएं.
मार्च 2017 में ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लोगों से पूछा. 'मेरे और करन जौहर के बीच कौन सी ऐसी चीज है, जो कॉमन है?' कुछ लोगों ने भली बातें कहीं, कुछ ने मज़ाक उड़ाया. नतीजा ये कि ऋषि कपूर भड़क गए. लोगों को डीएम कर कोसा, कई महिलाओं ने ट्वीट कर दावे किए कि उन्हें ऋषि कपूर ने गालियां दी हैं.
पर ट्विटर पर ऋषि कपूर का लव-हेट चलता रहता. पोस्ट डालते कि ट्रोल्स प्रोफाइल पिक्चर देख लें.
जब ट्रोल्स ट्वीट पढ़ अकाउंट खोलते तो DP में रिवॉल्वर लिए ऋषि कपूर दिखते.

एक समय ऋषि कपूर ने ट्विटर पर ये प्रोफाइल पिक लगाई थी
ऋषि कपूर सीमा पार से भी पंगे लेते रहते थे. क्रिकेट के मैच हों तो दिन भर पाकिस्तानी फैन्स से भिड़े रहते और बात कुछ यूं ख़त्म करते. कि तुम हज़ारों मैच जीतो, बस आतंकवाद बंद कर दो.
पर ट्विटर की तमाम लड़ाइयों का, झगड़ों और विवादों का अंत ऋषि कपूर के उस ट्वीट पर हुआ. जहां वो कोरोना वारियर्स का सम्मान करने, उनका साथ देने, उन पर हमला न करने और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने की अपील कर रहे थे.
और हां जाते-जाते एक सीधे हमसे जुड़ी बात, उन्होंने ट्विटर पर दी लल्लनटॉप को ब्लॉक कर रखा था.

इसका कारण भी वही जानते रहे होंगे :)
ये वीडियो भी देखें: