अक्षय कुमार भी ले रहे हैं ऑड-इवन के मजे
ये वीडियो देख कर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. हंसते-हंसते.
Advertisement

फोटो - thelallantop
ऑड-इवन के झाम में फंसे इस आम आदमी का 2 मिनट का ये वीडियो देख कर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. हंसते-हंसते. ये आदमी और कोई नहीं, अपने अक्षय कुमार हैं. आम आदमी अक्षय ओला कैब की फ्री राइड लेना चाहते हैं. पर दूसरे फंसे हैं मेट्रो की भीड़ में. अक्षय तय करते हैं कि दिल्ली को बचाएंगे. लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड उनका वेट नहीं करती. छोड़ कर चली जाती है. वीडियो शेयर किया अक्षय ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से. https://twitter.com/akshaykumar/status/688408650487042050 भला हो उस आदमी का जिसने 'एयरलिफ्ट' के ट्रेलर को डब करके ये वीडियो बनाया. और लास्ट में ये भी जता दिया कि वो एंटी-AAP नहीं है. बाय द वे, 'एयरलिफ्ट' रिलीज हो रही है 22 जनवरी को. टिकट बुक कर लेना.
Advertisement
Advertisement
Advertisement