''अगर कोई और एक्टर 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने को रिक्रिएट करता, तो मैं निश्चित तौर पर निराश होता. क्योंकि वो गाना मेरे और मेरे करियर का पर्याय रहा है. मैं इसके लिए रतन जैन जी का बहुत शुक्रगुज़ार हूं. ऐसे समय में आप ये सोचते हैं कि हम काफी आगे आ चुके हैं लेकिन हमारा साथ भी उतना ही पुराना है.''अक्षय ने ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की जिसमें वो वीनस म्यूज़िक लेबल के मालिक रतन जैन के साथ दिख रहे हैं. 'टिप-टिप बरसा पानी' के राइट्स वीनस यानी रतन जैन के ही पास थे. अक्षय का वो ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं:
लेकिन ये बात अक्षय कुमार के फैंस के गले भी नहीं उतरी कि 'टिप-टिप बरसा पानी' उनका गाना है. इस गाने को लोगों ने सिर्फ और सिर्फ रवीना टंडन के लिए देखा था. इस गाने के बाद रवीना की पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग में भारी उछाल आया था, इसलिए ये उनके करियर के पर्याय वाले लाइन के साथ भी मैच करता है. ये गाना 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' का हिस्सा था. इसके बोल लिखे थे आनंद बख्शी ने और म्यूज़िक था विजु शाह का. इसे अल्का याज्ञ्निक और उदित नारायण ने मिलकर गाया था. राजीव राय डायरेक्टेड फिल्म में 'मोहरा' में अक्षय कुमार, रवीना टंडन के अलावा सुनील शेट्टी, नसीरुद्दीन शाह और परेश रावल ने मुख्य किरदार निभाए थे.
अक्षय कुमार के दिन पहले ही नहीं सही चल रहे. वो जो भी करने जाते हैं, वो उल्टा ही हो जाता है. जैसे ये ट्वीट उन्होंने गाने के राइट्स मिलने के बाद रतन जैन को थैंक यू बोलने के लिए लिखा था. लेकिन यहां भी वो ट्रोल कर दिए गए. उनके फैंस ने ही उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि कम से कम रवीना टंडन को क्रेडिट तो दे दीजिए. साथ ही लोगों का ये भी मानना है कि ये इस क्लासिक को रीमेक करके खराब मत करिए क्योंकि वो इस गाने की रवीना टंडन के बिना कल्पना भी नहीं कर सकते. अक्षय के ट्वीट पर आए कुछ चुनिंदा कमेंट्स हम आपको नीचे पढ़वा रहे हैं:






अक्षय कमार की फिल्म 'दे दना दन' में हालांकि 'टिप-टिप बरसा' के तर्ज पर ही एक गाना बनाने की कोशिश की गई थी. 'गले लग जा' नाम के इस गाने में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ नज़र आईं थीं. इसमें कटरीना ने पीली साड़ी भी पहनी थी और पानी यानी झरने के नीचे खड़े होकर डांस भी रही थीं. इतना कुछ करने के बावजूद ये गाना वो 'टिप-टिप बरसा' की पॉपुलैरिटी के आस पास भी नहीं पहुंच पाया था. अगर आपको भी अक्षय-कटरीना का वो गाना याद नहीं है, तो आप उसे नीचे देख सकते हैं:
अक्षय कुमार ये गाना जिस फिल्म के लिए रिक्रिएट करने जा रहे हैं, उसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 'सूर्यवंशी' के साथ अक्षय रोहित की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वही कॉप यूनिवर्स जिसमें अब तक अजय देवगन की 'सिंघम' और रणवीर सिंह की 'सिंबा' शामिल हो चुकी हैं. खबरों की मानें तो रोहित शेट्टी सलमान खान की 'दबंग' को भी अपने यूनिवर्स में लाना चाहते हैं. 'दबंग 4' के साथ. हालांकि ये खबर अभी कुछ बहुत पुख्ता नहीं है. 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड चीफ डीसीपी वीर सूर्यवंशी का रोल कर रहे हैं.

कटरीना ने अक्षय के साथ ये फोटो इंस्टाग्रैम पर शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने एक बारिश वाला गाना शूट किया है. संभवत: वो 'टिप -टिप बरसा' के रीमिक्स वर्ज़न की ही बात कर रही थीं.
पहले सलमान खान की संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड 'इंशाअल्लाह' और अक्षय की 'सूर्यवंशी' एक ही दिन यानी ईद 2020 पर रिलीज़ होनी थीं. लेकिन रोहित ने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट ईद से प्रीपोन कर 27 मार्च, 2020 कर दी है, ताकि सलमान हर साल की तरह ईद का पूरा फायदा उठा सकें. फिर इसमें मामला अक्षय कुमार को लेकर फंस गया. अक्षय ने कह दिया था कि 'सूर्यवंशी' की रिलीज़ डेट बदलने का फैसला पूरी तरह रोहित शेट्टी और सलमान खान का था. इस बारे में उनसे कोई बात नहीं की गई थी.
जिस गाने की इतनी बात हुई, उसे आप बिना सुने चले जाएं, अच्छा लगेगा क्या?
वीडियो देखें: सूर्यवंशी की रिलीज़ डेट सलमान खान और रोहित शेट्टी ने बदली मगर माफी अक्षय कुमार मांग रहे हैं