The Lallantop

औरत ने डीपी की तारीफ की तो ये एक्टर उसे अपनी न्यूड पिक्स भेजने लगे

एजाज खान टीवी एक्टर हैं.

Advertisement
post-main-image
एजाज खान
एजाज खान रियलिटी टीवी एक्टर हैं और बिग बॉस सहित कई रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट कर चुके हैं. अपने बवाली अंदाज की वजह से हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं. और इस समय खबर ये है कि एजाज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला है एक तलाकशुदा औरत को अपने प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें सेंड करने और एब्यूजिव चैट करने का. ये 38 साल की औरत उम्र में एजाज से चार साल बड़ी है. और पेशे से हेयर स्टाइल आर्टिस्ट है.
औरत ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले एजाज खान ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. जिसे महिला ने ये सोचकर एक्सेप्ट कर लिया था कि एजाज एक सेलीब्रिटी एक्टर हैं. उसके बाद दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हो गई. और मैसेंजर पर खूब चैटिंग होने लगी. उसके बाद दोनों ने मैसेंजर पर ही अपने नंबर एक्सचेंज किए. और व्हाट्स एप्प पर चैट करने लगे. इसी चैटिंग के दरम्यान महिला ने एजाज को बताया कि उसे बिजनेस के लिए पैसों की जरुरत है. एजाज ने हेयर स्टाइलिस्ट सलून के बिजनेस में इनवेस्टमेंट करने में इंट्रेस्ट दिखाया. और इसके बाद एजाज ने महिला को इसके लिए मीटिंग पर बुलाया. महिला ने पुलिस को बताया, “जब मैं एजाज खान से मिलने गई, एजाज उस समय शूटिंग में बिजी था. और मिलने नहीं आया. एजाज ने फिर मुझे कई बार मीटिंग के लिए बुलाया. पर मैं नहीं गई.” hqdefault
औरत ने बताया कि "पिछले हफ्ते मैं यह जांचने के लिए कि क्या एजाज इस डील में अब भी इंट्रेस्टेड है कि नहीं, मैंने उसकी डीपी की तारीफ करते हुए मैसेज किया था. तो एजाज ने इसके बदले में अपने प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें सेंड करना शुरू कर दिया. बाद में जब उन्होंने एजाज को हड़काया और पूछा कि वह ऐसी तस्वीरें क्यों भेज रहा है. तो एजाज बौखला गया और गाली-गलौच करने लगा. औरत ने 15 नवंबर को मालवानी पुलिस स्टेशन में एजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. साथ ही पुलिस को एजाज की प्राइवेट पार्ट वाली पिक्स दिखाईं और गाली-गलौच वाले वॉइस मैसेज भी सुनाए.
एजाज ने इस घटना पर कहा कि “मैं एक सेलिब्रिटी हूं और मेरे नाम को मिसयूज करके किसी दूसरे ने मेरे खिलाफ ऐसा गंदा काम किया है. मेरे खिलाफ साजिश हो रही है.” पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 354A और आईटी एक्ट सेक्शन 66E के तहत एजाज को गिरफ्तार किया था. संडे के दिन ही एजाज को बोरीवली हॉलिडे कोर्ट में लाया गया था. वहां जज ने 10 हजार की जमानत पर एजाज को रिहा कर दिया.
ये पहला मामला नहीं है जब एजाज पर ऐसे आरोप लगे हों. इससे पहले भी एजाज पर एक मॉडल ने कई सीरियस आरोप लगाये थे. तब भी एजाज ने यही कहा था कि “ये सब मुझे फंसाने के लिए किया जा रहा है.”
 

ये स्टोरी आदित्य प्रकाश ने की है 


इसे भी पढ़ें :

अजय देवगन ने इतनी स्टूपिड बात कभी नहीं कही है, अनुराग कश्यप पर उनके कमेंट जाहिलों वाले हैं!

मेरे स्ट्रगल को रोमांस के साथ मत पेश करो!

मेरी एजूकेशन, मेरा पैशन और प्रोफेशन एक ही है

आपने किसे देखा था भीगी साड़ी में ज़ीनत अमान को या भगवान शिव को?


 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement