काजोल की एक फिल्म आ रही है हेलीकॉप्टर ईला. 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. लेकिन इसी बीच काजोल के पति अजय देवगन ने एक ऐसा काम किया है कि अगर यह एक प्रमोशन का तरीका नहीं हुआ तो काजोल परेशान होने वाली है. अजय देवगन ने एक ट्वीट किया. इसमें लिखा है कि काजोल देश में नहीं है. उनके वॉट्सऐप पर कॉ-ओर्डिनेट करें. नंबर- 98201***** . इस नंबर को ट्रूकॉलर पर सर्च करने पर यह काजोल देवगन के नाम से ही आता है.
अजय देवगन ने ट्विटर पर काजोल का मोबाइल नंबर डाल दिया है!
ट्विटर पर सबके सामने ऐसे कौन करता है भाई.
Advertisement

अजय ने ट्विटर पर काजोल का वॉट्सऐप नंबर शेयर कर दिया.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement

अजय ने काजोल का नंबर बताकर एक नंबर ट्वीट किया है.
वॉट्सऐप पर यह नंबर देखने पर इस पर काजोल का ही फोटो लगा है. इस नंबर पर कॉल करने पर यह कॉल फॉरवर्ड करता है. ऐसे में या तो ये कोई प्रमोशन का तरीका है या फिर अजय का ट्विटर हैक हुआ है. क्योंकि पिछले दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हुए थे.
खैर, मामला जो भी लोगों ने ट्विटर पर अजय और काजोल के मजे लेने शुरू कर दिए हैं. ट्विटर पर लोगों के बड़े फनी रिएक्शन निकलकर आ रहे हैं.
Advertisement
1.

इन्होंने तो काजोल के नंबर पर मेसेज कर जानकारी दी है.
2.

ये भी इसी कड़ी में शामिल.
3.

नंबर को देखने के बाद यह रिएक्शन तो जेनुइन है.
4.

अगर नंबर असली हुआ तो काजोल यही कहेंगी.
5.

लोग अजय के ऐडवर्टाइजमेंट्स का भी मजा ले रहे हैं.
वीडियो-अजय देवगन की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक और रिलीज़ डेट दोनों ही आ गई
Advertisement















.webp)





