कनाडा में पंजाब के रहने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना तब हुई, जब दोनों एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रहे थे. मृतक युवकों की पहचान गुरदीप सिंह, उम्र 27 साल और रणवीर सिंह, उम्र 18 साल के रूप में हुई है. दोनों पंजाब के मनसा जिले से आते थे. गुरदीप बरेह गांव के और रणवीर बुढलाडा के पास उद्दत सैदेवाला गांव के रहने वाले थे.
'अज्ञात बंदूकधारी' का शिकार बने पंजाब के दो युवक, कनाडा में सरेआम गोली मारकर हत्या
Punjab youth shot dead in Canada: गुरदीप और रणवीर कनाडा के एडमोंटन में 12 दिसंबर की रात अपने दोस्त के यहां जा रहे थे. तभी तकरीबन 1.43 बजे 32 स्ट्रीट और 26 एवेन्यू इलाके में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गुरदीप और रणवीर कनाडा के एडमोंटन में 12 दिसंबर की रात अपने दोस्त के यहां जा रहे थे. तभी तकरीबन 1.43 बजे 32 स्ट्रीट और 26 एवेन्यू इलाके में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक इलाके में गोलियों की आवाज सुनी गई थी. पुलिस और इमरजेंसी मेडिकल सर्विस की टीम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी.
हत्यारे फरारपुलिस का कहना है कि इलाके में घटना के समय एक डार्क कलर की SUV देखी गई थी. उसे ढूंढा जा रहा है. साथ ही सिल्वरबेरी रोड और 23 एवेन्यू सहित आस-पास के इलाकों से 11-12 दिसंबर की डैशकैम और सिक्योरिटी फुटेज निकाली जा रही है, जिससे हत्यारों की पहचान की जा सके. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 16 दिसंबर को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अहमद अल अहमद, जिसने ऑस्ट्रेलिया में हमला करने वाले आतंकी से बंदूक छीनकर उसी पर तान दी!
पढ़ाई और नौकरी करने गए थे कनाडाइधर, मरने वाले दोनों युवकों के गांव में घटना के बाद मातम पसर गया है. उनके माता-पिता और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के सदस्यों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि दोनों युवक पढ़ाई और नौकरी के लिए कनाडा गए थे. गुरदीप की हाल ही में पढ़ाई पूरी हुई थी और वह वर्क परमिट बनने का इंतजार कर रहा था. परिवार के मुताबिक एक दोस्त ने उन्हें घटना की जानकारी दी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अच्छे और उज्जवल भविष्य के लिए विदेश जाते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं लोगों का मनोबल तोड़ देती हैं.
वीडियो: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकी?












.webp)


.webp)



