The Lallantop

पति ने खर्चा नहीं दिया तो घर का तेल मायके जाकर बेचा, बात तलाक तक पहुंच गई, फिर...

Uttar Pradesh: Mustard Oil को लेकर शुरू हुआ झगड़ा तलाक तक पहुंच गया. पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. इस मामले को सुनकर पुलिस भी चकरा गई. उन्होंने तुरंंत इस कपल को परिवार परामर्श केंद्र भेजा.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने पति-पत्नी को फैमिली परामर्श केंद्र भेजा (फोटो: AI)

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी के बीच सरसों के तेल (Mustard Oil) को लेकर झगड़ा हो गया. ये झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि बात तलाक तक पहुंच गई. पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. इस मामले को सुनकर पुलिस भी चकरा गई. उन्होंने तुरंंत इस कपल को परिवार परामर्श केंद्र भेजा. जहां दोनों को काउंसलिंग के दौरान समझाया गया. फिलहाल, दोनों में समझौता करा दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

आजतक की खबर के मुताबिक, साल 2020 में आगरा के एक युवक-युवती की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद सब-कुछ सही चल रहा था. लेकिन फिर अचानक दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. जानकारी के मुताबिक, पत्नी अपने खर्चे के लिए पति से पैसे की मांग करती थी. जिसे पति अक्सर टाल देता था. पत्नी को अपने खर्चे के लिए पैसों की जरूरत पड़ती थी. इसलिए पत्नी घर में रखे खेत का शुद्ध सरसों का तेल अपने मायके में जाकर बेच आती थी.

बताया जा रहा है कि इसकी भनक एक रोज पति को लग गई. जिसके बाद इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा. एक दिन दोनों में झगड़ा काफी तेज हो गया. जिसके बाद गुस्साई पत्नी अपने मायके चली गई. जानकारी के मुताबिक, वह पिछले दो महीनों से अपने मायके में रह रही है. लेकिन मायके से लौटने के बाद पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शादी की सालगिरह मनाने आया था पति, पत्नी ने 'तलाक से UPSC' निकालने की बात कह दी

डॉक्टर ने बताया ‘अजीब’ केस

शुरूआत में पुलिस भी मामले को सुनकर चकरा गई. जिसके बाद उन्होंने कपल को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. परामर्श केंद्र में दोनों पति पत्नी की काउंसलिंग की गई. काउंसलिंग सेंटर के कॉउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने इसे एक अजीब केस बताया है. उन्होंने कहा-

“दोनों की शादी 2020 में शादी हुई थी. काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि पति खर्चे के लिए मुझे पैसे नहीं देते हैं. वहीं, लड़के ने कहा कि मैं गांव का रहने वाला हूं. हमारे खेत में सरसों होती है. मैं गांव से जो 2-3 लीटर तेल लाता हूं, उसे मेरी पत्नी मायके ले जाती है और वहां जाकर उसे बेच देती है.”

Advertisement

डॉ सतीश ने आगे बताया,

“लड़की कहती है कि पति मुझे खर्चे के लिए पैसे नहीं देते है. इसलिए एक बार में 2 लीटर तेल लेकर गई थी. उसी बात पर मुझसे कहते है कि में तेल बेच रही हूं, जबकि मेरे पास खर्चे के लिए पैसा नहीं है.”

खिरवार ने कहा कि कि दोनों को काउंसलिंग के दौरान समझाया गया है और दोनों में समझौता करा दिया गया है.

वीडियो: पति के बॉस के साथ संबंध बनाने से किया इनकार तो दे दिया ट्रिपल तलाक

Advertisement