The Lallantop

टिस्का चोपड़ा ने बताया, कास्टिंग काउच से कैसे बच निकलीं

टिस्का चोपड़ा ने अपने शुरुआती दिनों की कहानी सुनाई. आज टिस्का का बड्डे है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
कम्यून इंडिया नाम का एक यूट्यूब चैनल है. एक सीरीज है उसकी स्टोरीटेलर्स नाम की. 'तारे ज़मीन पर' वाले इशान अवस्थी की मम्मी याद हैं? टिस्का चोपड़ा. उन्होंने स्टोरीटेलर सीरीज में अपना एक किस्सा सुनाया. किस्सा था कास्टिंग काउच का. डायरेक्टर जिसको वो रेपटाइल यानी RP कह रही थीं. उसके बारे में बहुत किस्से मशहूर थे. उनके दोस्तों ने उनको बताया था. RP अपनी हर हीरोइन का कुछ ज्यादा ही ध्यान रखता है. हर हीरोइन के साथ उसका अफेयर रहा है. 'मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हो चुकी थी. मेरे पास कोई काम नहीं था फिर अचानक मुझे एक डायरेक्टर का फ़ोन आया. मैं उसको RP कहूंगी. RP यानी रेप्टाइल. मैंने ऑडिशन दिया. उसने मुझे फिल्म के लिए साइन कर लिया. जब मेरे दोस्तों को पता चला, उन्होंने मुझको समझाया. कहा, मैं उसके साथ फिल्म ना करूं.'

डायरेक्टर के साथ पहली मुलाक़ात

1 मेरी एक दोस्त ने अपना एक्सपीरियंस बताया. चेन्नई से किसी राजा नाम के डायरेक्टर ने उसको कॉल किया. कहा, मेरे साथ पॉन्डिचेरी चलो. लोकेशन देखकर आते हैं. मेरी दोस्त ने कहा, सर मैं क्या करूंगी लोकेशन देखकर.  vlcsnap-2016-08-05-17h34m00s116

आउटडोर शूटिंग

शूटिंग के दौरान हर किसी को साफ़ दिख रहा था. RP मेरा कुछ ज्यादा ही ध्यान रख रहा था. क्रू के ज्यादातर लोग यंग थे. सबको समझ आ रहा था कि क्या हो रहा है. सब आंखों ही आंखों में मेरे मज़े ले रहे थे. मेरे लिए ये बहुत ही एम्बैरसिंग था. vlcsnap-2016-08-05-17h04m20s250 vlcsnap-2016-08-05-17h04m26s66

और आखिर वो दिन आ ही गया

एक शाम को जब शूटिंग ख़त्म हो रही थी. RP ने मेरे पास आकर कहा, आज रात में मेरे रूम में आओ. डिनर करने के लिए. साथ में स्क्रिप्ट डिस्कस करते हैं. मुझे लगा, फाइनली, ये चीज़ सामने आ गई. कम से कम अब ये मेरे दिमाग का वहम नहीं है. जो भी है, बिलकुल सामने है. सबने शाम का प्लान बनाया था. साथ में डिस्को और बार जाने का. मैंने एक प्लान बनाया. प्लान थोड़ा जोखिम भरा था. या तो सफल होगा या फिर मैं पहली फ्लाइट पकड़कर वापस इंडिया चली जाऊंगी. प्लान बन चुका था. मैंने होटल की केक और फ्लावर शॉप से एक बहुत बड़ा सा बुके खरीदा. एक्सोटिक चॉकलेट्स का एक बड़ा सा डिब्बा खरीदा. रात को 8 बजे मैंने रेप्टाइल के दरवाज़े पर नॉक किया. अन्दर से एक भरी सी आवाज़ आई. 'कम इन'. vlcsnap-2016-08-05-17h05m14s18 vlcsnap-2016-08-05-17h04m32s123
मैंने जाते ही उसको वो बुके दिया. और उसको कसकर एक झप्पी दे दी. उसको इस फिल्म में काम करने का मौका देने के लिए थैंक्यू कहा. RP थोड़ा सा चौंक गया. उसको उम्मीद नहीं थी. कोई मक्खी, मकड़जाल में इतनी खुशी-खुशी कैसे फंस रही है. जैसे ही RP ने बात करना शुरू किया, उसका फ़ोन बजा. फ़ोन मेरे लिए था. उसके बेटे का. क्रू के सारे यंग लोगों का डिनर का प्लान था. सब मुझको बुला रहे थे. दरअसल मेरा प्लान यही था. मैंने होटल के रिसेप्शन पर कह दिया था. मेरी कोई भी कॉल आए. RP के कमरे में ट्रान्सफर कर दिया जाए. मैंने RP के बेटे से कहा कि मैं सर के कमरे में स्क्रिप्ट डिस्कस कर रही हूं. फिर RP से पूछा, सर कितना टाइम लगेगा स्क्रिप्ट डिस्कस करने में. RP का मुंह सड़ चुका था. मैं वहां 15 मिनट रुकी. उन 15 मिनटों में कई कॉल आए. सब के सब मेरे लिए. RP की सारी डिजायर मर चुकी थी. थोड़ी देर में मैंने उसको थैंक्यू बोला और वहां से निकल गई थी.
जाते-जाते टिस्का बोलीं, 'मुझे बहुत ख़ुशी है. आज-कल के ज़्यादातर कास्टिंग डायरेक्टर गे हैं. शायद आप मुझे बहुत बुरा इंसान समझें ये कहने के लिए. लेकिन मुझे बहुत ख़ुशी है. अब शायद हर किसी को समझ आए कि इस तरह की सिचुएशन से भागना क्या होता है.' वीडियो यहां देख लो https://www.youtube.com/watch?v=yHrPc-fJXSg

ये स्टोरी 'दी लल्लनटॉप' के लिए मौलश्री ने की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

एक्टर बनना है या स्टार? बंबई जाने से पहले सोच लो

सुनो, अनुराग कश्यप तुमसे पूछ के पिक्चर नहीं बनाएगा

Advertisement

वीडियो देखें:

Advertisement
Advertisement