सिद्धार्थ ने दिशा की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली पुलिस को जमकर सुनाया था.
एक्टर सिद्धार्थ. हमेशा अपने ओपिनियन को लेकर वोकल रहते हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक्टिविस्ट दिशा रवि को अरेस्ट किया था. सिद्धार्थ तब भी बोले. दिल्ली पुलिस पर नाराज़गी जताई. टूलकिट का मीनिंग समझाया. इसी को लेकर कई सारे ट्वीट्स किए. इनके एक ऐसे ही ट्वीट का जवाब फेमस कीनोट स्पीकर करुणा गोपाल ने दिया. जिसके बाद दोनों में अच्छी-खासी बहस हो गई. करुणा गोपाल बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. पहले बताते हैं करुणा का ट्वीट. सिद्धार्थ की एक इमेज शेयर की. जिसपर उनका ट्वीट लिखा था. करुणा ने लिखा,
कौन है ये इंसान? शायद एक स्कूल ड्रॉपआउट? मैं इसे बेवजह की चीज़ें लिखते हुए देखती हूं, जो भड़काऊ हैं.
फिर आया सिद्धार्थ का जवाब. लिखा,
इस औरत ने 2009 में मुझे महीनों रिक्वेस्ट की कि मैं जयप्रकाश नारायण के साथ इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस के पैनल डिस्कशन में आऊं. उस समय मैं एक पोस्ट ग्रैजुएट था और जो दिमाग में होता था, वही कहता था. हालांकि, इन्होंने अपना मान और अपनी यादाश्त अपने मालिक के सुपुर्द कर दी है. अब सिर्फ मोदी के नाम का झूठ फैलाती हैं.
इसके बाद सिद्धार्थ ने अपने 2009 के स्पीच का वीडियो भी शेयर किया. कहा कि उस समय सवाल पूछने पर किसी ने मुझे धमकी नहीं दी. इंडिया अब बदल गया है.
करुणा ने सिद्धार्थ के इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस वाले ट्वीट का जवाब दिया. लिखा,
मैं ISB के सेशन को चेयर कर रही थी. तुम्हें स्कूल की तरफ से किसी और ने इन्वाइट किया था. मेरी तरफ से मैंने वर्ल्ड इकनॉमिक फ़ोरम से दो यंग लीडर्स को बुलाया था. लग रहा है कि तुम्हें बुलाना एक बहुत बड़ी गलती थी.
सिद्धार्थ ने भी पलटकर जवाब दिया,
मैने अपने पुराने मेल देखे, जहां आपने मुझे अपॉइंटमेंट रिक्वेस्ट के लिए मेल किए थे. आप चाहें तो मैं उन्हें पब्लिक डोमेन में शेयर कर सकता हूं. टेक्नोलॉजी एक खूबसूरत चीज़ है. ये मेरा आपसे आखिरी कॉन्टैक्ट है. वैसे भी आपने मेरा बहुत समय ले लिया.
अब आई करुणा की बारी. लिखा,
इतने उम्रदराज़ होते हुए भी तुम नादान हो, अगर ये नहीं जानते कि मेरा ऑफिस मेरी तरफ से मेल करता है. पर तुम्हारी भी गलती नहीं. ये सिर्फ प्रोफेशनल लोग समझते हैं. उम्मीद करती हूं कि तुम एक दिन बड़े हो जाओ और इस बात को समझ सको. अब मेरी टाइमलाइन से निकलो.
इसके बाद सिद्धार्थ ने सीधा करुणा की तरफ से आए मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया. जहां करुणा ने सिद्धार्थ से अपने बेटे के एग्ज़िबिशन पर आने की रिक्वेस्ट की थी. कैप्शन में लिखा,
ड्रॉप्स माइक.
करुणा का फिर जवाब आया,
ठीक है सिद्धार्थ. तुम्हें अपना अस्तित्व साबित करने के लिए अपने पुराने मेल खंगालने पड़े, जहां हमारी ये हल्की-सी बात हुई थी. कितने बेचैन हो तुम? जहां तक बात रही तुम्हारे फॉलोवर्स की, तो वो बेचारे मासूम हैं. उन्हें अपनी लेफ्ट की विचारधारा में मत घसीटो.
सिद्धार्थ ने अपना फाइनल ट्वीट किया,
करुणा, तुमनें इसकी शुरुआत की. पर अब ये खत्म होता है. सावरकर ओ सावरकर. बाय.
करुणा ने इसके बाद कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि दिशा रवि को ग्रेटा थनबर्ग की टूलकिट एडिट और शेयर करने के लिए अरेस्ट किया गया था. जिसके बाद सिद्धार्थ ने सीरीज़ में ट्वीट कर दिल्ली पुलिस और सरकार को निशाने पर लिया था.