Akshay Kumar की Housefull 5 को लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आता ही रहता है. बीते दिनों इसके टीज़र को यू-ट्यूब ने कॉपी राइट के चलते हटा लिया था.अब इसे वापिस से रिलीज़ कर दिया है. गया है. अब खबर है कि मेकर्स 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर को भी ग्रैंड लेवल पर रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं. मेकर्स कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जैसा पहले कभी नहीं हुआ है. क्या स्ट्रैटजी है, कब आएगा 'हाउसफुल 5' का टीज़र, आइए, जानते हैं.
अक्षय की 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च पर मेकर्स वो करेंगे जैसा पहले कभी नहीं हुआ
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर 27 मई 2025 को आएगा.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर 27 मई को रिलीज़ होगा. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
मेकर्स 'हाउसफुल 5' के प्रमोशन को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं. इसके रिलीज़ से 10 दिन पहले से ही फिल्म का भयंकर प्रमोशन चालू कर दिया जाएगा. इसी स्ट्रैटजी के चलते 27 मई को इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. इसके लिए एक ग्रैंड लेवल के लॉन्च इवेंट की तैयारी चल रही है. जिसमें फिल्म के सारे 19 एक्टर्स शामिल होंगे.
फिल्म की रिलीज़ से कुछ ही दिन पहले ट्रेलर रिलीज़ करने को लेकर भी प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला श्योर हैं. सोर्स ने बताया,
'' 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर देखकर जनता को ये अंदाज़ा हो जाएगा कि ये मल्टीस्टारर फिल्म क्रूज़ पर हुए मर्डर की कहानी है. फिल्म के गाने 'लाल परी' और 'दिल-ए नादान' से फिल्म के स्केल का पता चल ही चुका है. अब ट्रेलर के साथ फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी यानी कि कॉमेडी लोगों के सामने आ जाएगी.''
27 मई से ही फिल्म का प्रमोशन ज़ोरों से शुरू हो जाएगा. ये बॉलीवुड की इकलौती फ्रेंचाइज़ फिल्म है जिसके अब तक पांच पार्ट्स बन चुके हैं. जो अपने आप में ही खास है. इसलिए मेकर्स भी बहुत उत्साहित हैं कि इसके लिए खास तरह की प्लानिंग की जाए. ख़ैर, फिल्म 06 जून 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है. देखना होगा इसे जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
मूवी में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत और निकिता धीर जैसी एक्ट्रेस नज़र आएंगी. फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले 'दोस्ताना' जैसी फिल्म बना चुके हैं.
वीडियो: यू्ट्यूब पर फिर से आया हाउसफुल 5 का टीज़र