केरल (Kerala) के एर्नाकुलम में एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी (Minor Girl) को नदी में फेंक दिया. नदी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के यौन उत्पीड़न की बात सामने आई है.
मां ने 13 साल की बेटी को नदी में फेंका, चाचा करता था यौन उत्पीड़न
Kerala में एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी को नदी में फेंक दिया. जिसमें लड़की की मौत हो गई. इस मामले में लड़की के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच में कुछ नए फैक्ट्स सामने आए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की मां ने 20 मई को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने दावा किया कि स्थानीय आंगनबाड़ी से घर लौट रही उसकी बेटी रास्ते में लापता हो गई.
मामले की जांच में पुलिस के हाथ CCTV फुटेज लगी, जिसमें महिला अपनी बेटी के साथ चालकुडी नदी पर बने पुल की ओर जाती दिखी. इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसने अपनी बेटी को नदी में फेंक दिया है. इसके बाद नदी से बच्ची का शव बरामद किया गया.
नदी से निकालने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि काफी समय से नाबालिग का यौन शोषण किया जा रहा था. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि बच्ची की मां को इसके बारे में पता था या नहीं. एर्नाकुलम (ग्रामीण) SP एम हेमलता ने बताया,
हमने रिपोर्ट के आधार पर बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नाबालिग के पिता का सगा छोटा भाई है. रिश्ते में बच्ची का चाचा. वह और नाबालिग का परिवार एक ही कैंपस में दो अलग-अलग घरों में रहते हैं.
ये भी पढ़ें - यौन उत्पीड़न के आरोपी मोहसिन खान पर रेप के दो और केस दर्ज, अब पूरा परिवार गायब है
पुलिस ने आगे बताया कि नाबालिग के माता-पिता के आपसी संबंध ठीक नहीं थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप की बात स्वीकार कर ली है. अब उसे कोलेनचेरी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के कई करीबी लोगों का बयान भी दर्ज किया है.
वीडियो: केरल की चीफ सेक्रेटरी ने रंगभेद पर क्या लिखा जो वायरल हो रहा?