The Lallantop

सतीश कौशिक का दोस्त विकास मालू सामने आया, बोला- "पार्टी चल रही थी, रात को खाना खाया और..."

विकास की पत्नी ने आरोप लगाए थे कि सतीश की मौत के पीछे विकास का हाथ है.

post-main-image
सतीश कौशिक विकास मालू (फोटो सोर्स - इंडिया टुडे)

सतीश कौशिश की मौत के मामले में बिज़नेसमैन विकास मालू का बयान सामने आया है. विकास पर उनकी पत्नी ने आरोप लगाए थे कि सतीश की मौत के पीछे विकास का हाथ है. इस मामले में विकास ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि पत्नी से पुरानी रंजिश है. और वो पैसे के लिए ये सब कर रही है. 

इंडिया टुडे से बात करते हुए बात करते मालू ने कहा,

"मैंने कोई हत्या नहीं करवाई. सतीश कौशिक जी के परिवार से पूछ लीजिए, पिछले 30 सालों से हमारे उनके कैसे पारिवारिक संबंध रहे हैं. मेरा न उनसे कोई व्यापारिक रिश्ता रहा है. न ही कोई पैसों का लेनदेन हुआ है. ये सारे इल्ज़ाम मेरी पत्नी लगा रही है. आरोप बेबुनियाद है."

विकास की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या कर दी गई. इस पर विकास मालू का कहना है, 

“मेरा फैमिली मैटर चल रहा है. वो पापुलैरिटी के लिए, हाइप बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं. हमसे पुरानी रंजिश है.”

मालू आगे कहते हैं,

"उसने मुझसे 9 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ 40 लाख से ज्यादा) मांगे थे. कहा था कि मैं इंडिया में बिज़नेस करना चाहती हूं. हम और हमारे बच्चे दुबई में रहते हैं. वो बिज़नेस संभव नहीं था. इसलिए मैंने मना कर दिया. वो पैसे के लिए आरोप लगा रही है. पुलिस किसी भी तरह की जांच के लिए बुलाएगी तो सहयोग करेंगे. सच सामने आना चाहिए."

पार्टी की रात को क्या हुआ था, इस सवाल पर विकास मालू का कहना है कि 

“अचानक प्रोग्राम बना था. सतीश जी ने 7 मार्च को मुंबई में होली मनाई थी. कहा था कि 8 मार्च को दिल्ली आ जाऊंगा. सतीश जी करीब 11:30 बजे मुम्बई से यहां आए थे. हमारे यहां होली मिलन की पार्टी थी. हम करीब 40-50 दोस्त थे. 4-5 बजे तक पार्टी चली. उन्होंने भी खूब एन्जॉय किया. रात को 9 बजे के करीब उन्होंने खाना खाया. खाने के बाद वो सोने चले गए. रात को 12:20 बजे उनका मैनेजर संतोष उन्हें फोर्टिस अस्पताल लेकर गया. उनको अस्थमा की दिक्कत पहले भी रहती थी तो संतोष को लगा अस्थमा का अटैक आया होगा. वहां गेट पर ही उनका हार्ट कोलैप्स हो गया.”

इधर विकास मालू की पत्नी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी किया है. मालू की पत्नी पुलिस जांच पर आशंका जता रही हैं. उनका कहना है,

“इंस्पेक्टर विजय इस मामले की जांच कर रहे हैं जो कि एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर हैं. जिनके खिलाफ मैंने अपने केस में पहले ही शिकायतें डाली हैं. ये आदमी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी के ख़ास आदमी हैं, जिनके विकास मालू से बड़े गहरे संबंध हैं. मेरा कहना है कि अगर इंस्पेक्टर विजय सिंह जांच करते हैं तो जैसे इन्होंने मेरे केस में सबूत गायब कर दिए थे, सतीश कौशिक जी के मामले में भी ये एविडेंस मुझसे लेकर गायब कर देंगे. मैं विजय सिंह के सामने इन्क्वायरी ज्वाइन नहीं करूंगी. कृपया करके जांच अधिकारी बदलें. क्या दिल्ली पुलिस में कोई और इंस्पेक्टर या ACP रैंक का अधिकारी नहीं है, जिनके सामने मैं जांच में शामिल हो सकूं?”

सतीश कौशिक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत की बात सामने आई थी. जबकि विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपने पति विकास मालू पर आरोप लगाया था कि वो सतीश कौशिक की मौत में शामिल है.

वहीं आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने एक इंटरव्यू में सतीश की मर्डर थ्योरी को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत गलत है. किसी भी तरह का कोई झगड़ा नहीं हुआ था. न ही कोई कहासुनी हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ लिखा है कि 98 प्रतिशत ब्लॉकेज था. और उन्होंने शुगर और डायजीन की दवाई ली थी. शायद हो सकता है वे अपने पति से अलग हो गई हैं. इसलिए सोचा हो ये बोलकर सहानुभूति लें और विकास मालू को फंसा दें. वो ये सारी चीजें कैसे बोल रही हैं? शशि कौशिक के मुताबिक, सतीश कौशिक की मौत के पीछे पैसे का कोई लेनदेन नहीं था.

वीडियो: सतीश कौशिक ने मौत से पहले जिस फार्म हाउस पर पार्टी की थी, वहां पुलिस को क्या मिला है?