आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसके लिए अरविंद केजरीवाल भी गुजरात से लौट आए हैं. बुधवार, 30 नवंबर को केजरीवाल के नेतृत्व में मलकागंज इलाके में एक बड़ी रैली निकली. इसमें पार्टी के कई विधायक और बड़े नेता शामिल रहे. पार्टी को चुनाव में इसका कितना फायदा मिलेगा ये तो इलेक्शन के बाद ही पता चलेगा, लेकिन चोरों को इस रैली से काफी लाभ हुआ. खबर है कि रैली के दौरान कई AAP नेताओं के मोबाइल चोरी हो गए.
केजरीवाल की रैली चल रही थी, चोर ने 20 से ज्यादा AAP विधायकों-नेताओं के मोबाइल चुरा लिए!
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उसे इस चोरी के संबंध में शिकायतें मिली हैं.

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक चोरों ने करीब 20 AAP नेताओं के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. इनमें पार्टी के बड़े पदाधिकारियों समेत विधायक भी शामिल रहे. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ सागर कलसी ने AAP नेताओं के मोबाइल चोरी होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को इस संबंध में अब तक तीन शिकायतें मिली हैं. इनमें बताया गया है कि रैली के दौरान AAP नेताओं के मोबाइल चुरा लिए गए. सागर कलसी ने कहा कि AAP विधायक अखिलेश त्रिपाठी, सोमनाथ भारती के निजी सचिव और AAP नेता गुड्डी देवी ने FIR दर्ज कराई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
बीजेपी की लाइन पर मांगा वोटबहरहाल, MCD चुनाव के लिए प्रचार करते हुए अरविंद केजरीवाल ऐसी बात बोलते दिखे जिसे आम तौर पर बीजेपी से जोड़ा जाता है. चुनावों और राजनीतिक मुद्दों पर बहस के दौरान बीजेपी अक्सर डबल इंजन की सरकार होने की बात कहती रही है. मतलब अगर केंद्र के साथ राज्य में भी एक ही पार्टी की सरकार हो तो विकास का काम दोगुनी रफ्तार से होगा. आजतक के अमित भारद्वाज और पंकज जैन के मुताबिक बुधवार को MCD चुनाव के प्रचार के दौरान सीएम केजरीवाल ने भी कुछ इसी तरह की बात कही.
रोड शो के दौरान AAP प्रमुख ने कहा,
“दिल्ली में आपको डबल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है. 'केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद' का नारा होना चाहिए. मैं आपको वादा करता हूं कि सभी MCD कर्मचारियों को समय पर सैलरी दी जाएगी. MCD के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा.”
दिल्ली में 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 7 दिसंबर को मतों की गिनती के साथ परिणामों की घोषणा की जाएगी.
दिल्ली नगर निगम चुनाव पर ज्ञान दे रहा था शख्स, फिर पोपट हो गया