The Lallantop

एक यूज़र ने कहा- कुछ डोनेट भी करिए, अमिताभ ने सब बता डाला कि कहां-कहां दान दिया

महानायक ने पूरा दान खाता सोशल मीडिया पर डाल दिया.

post-main-image
अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर अपने तमाम डोनेशंस की लिस्ट शेयर कर दी है. (फोटो- PTI)
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. अच्छे-अच्छे कोट्स शेयर करते हैं, अपने पिताजी की कविताएं भी कई बार शेयर करते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से महानायक सोशल मीडिया पर आपा खो दे रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले अमिताभ ने एक यूज़र के लिए लिख दिया था कि ठोक दो ** को
. अब फिर एक मैटर हो गया है.
अमिताभ ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया. अपने राखियां बंधे हाथ की फोटो डाली और कैप्शन लिखा –
“दुआएं जमा करते रहिए. सुना है जायदाद, शौहरत एवं घमंड साथ नहीं जाते.”
इस पर सीमा पटेल नाम की एक यूज़र ने कमेंट किया –
“कैसा रहेगा अगर आप अपने पास से कुछ ग़रीबों और ज़रूरतमंदों के लिए दान कर सकें. मुझे यकीन है कि आपका बटुआ प्यार और शुभकामनाओं से भरा है. उदाहरण पेश करिए. उपदेश अच्छा है, लेकिन उदाहरण और भी अच्छा होगा.”

इसके जवाब में अमिताभ ने रिप्लाई किया. 569 शब्दों का. अपनी ओर से किए तमाम डोनेशंस गिना डाले. लिखा कि मैं सिर्फ ग़रीबों, ज़रूरतमंदों की ही नहीं, देश के किसानों की भी मदद करता हूं. उन्होंने अपने ये डोनेशंस गिनाए..
#  आंध्र प्रदेश, बिहार, यूपी, विदर्भ के किसानों को मदद.
#  जम्मू-कश्मीर और पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार को मदद.
#  फिल्म इंडस्ट्री के तमाम परिवारों के लिए छह महीने का राशन.
#  जबसे लॉकडाउन लगा है, तबसे रोज़ करीब 5 हज़ार लोगों के लिए खाने की व्यवस्था.
#  नंगे पैर घर जा रहे करीब 12 हज़ार प्रवासी मज़दूरों के लिए फुटवियर की व्यवस्था. तमाम मज़दूरों के लिए खाना-पानी, बस की व्यवस्था.
#  मज़दूरों के घर जाने के लिए बस, ट्रेन बुक की. छह फ्लाइट की व्यवस्था. दो बनारस की, दो गोरखपुर, एक-एक इलाहाबाद और पटना की.
#  फ्रंट लाइन वॉरियर्स के लिए 15 हजार पीपीई किट्स और 10 हजार मास्क.
Amitabh Bachchan Facebook Post अमिताभ की फेसबुक पोस्ट पर रिप्लाई और फिर उस पर उनका रिप्लाई.

अमिताभ ने पोस्ट के अंत में लिखा कि वो ये सब बातें बताने में यकीन नहीं करते, लेकिन यूजर्स के उकसाने की वजह से ऐसा करना पड़ा, जो करते हुए उन्हें बहुत दुख हो रहा है.


अस्पताल में भर्ती अमिताभ की यूजर ने मरने की कामना की, बिग बी ने भड़क कर जवाब दिया