The Lallantop

शर्त लगाकर 9वीं क्लास की स्टूडेंट ने खाईं आयरन की गोलियां, मौत

दिल्ली: स्कूल में गर्मी की छुट्टियों के लिए स्टूडेंट्स को बांटी गई थीं आयरन की गोलियां.

post-main-image
दिल्ली में 9वीं क्लास की एक लड़की ने शर्त लगाकर आयरन की कई गोलियां खा ली. तीन दिन तक इलाज चलने के बाद रविवार को सपना की मौत हो गई. सपना दिल्ली के वजीरपुर में सर्वोदय कन्या विद्यालय में पढ़ती थी. नौंवी क्लास की स्टूडेंट थी. बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में डेली डायट में आयरन की गोलियां बांटी जाती हैं. गर्मी की छुट्टियों की वजह से 4 मई को लड़कियों को 8 गोलियां दी गईं थीं. उन्हें बता दिया गया था कि रोज एक गोली खानी है.
लेकिन दुखद ये रहा है कि इन सब के बीच सपना अपनी दोस्त से शर्त लगा बैठी. शर्त कि वो एक बार में ही आठ गोलियां खा सकती है. शर्त जीतने के चक्कर में उसने सारी गोलियां खा भी लीं.
गोलियां खाने के बाद सपना के पेट में दर्द शुरू हुआ तो उसे डॉक्टर के पास ले गए. उसे सेलाइन ड्रिप लगाई गई. जब उसे ग्लूकोज चढ़ाया गया तो उसके हाथों में स्वेलिंग होने लगी. इसके बाद उसे हिंदू राव हॉस्पिटल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने वजीरपुर के एसडीएम को सपना की मौत की जांच के आदेश दे दिए हैं. (ये स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रही आकांक्षा ने लिखी है.)