The Lallantop

बिहार में बाप को पेड़ से बांध कर उन्हीं के सामने 6 लोगों ने उनकी बेटी का रेप किया

ऐसी खबरों के बाद तो कोई किसी को पानी भी नहीं पिलाएगा...

Advertisement
post-main-image
प्रतीकात्मक इमेज. मई 2016 में रेप विक्टिम लड़कियां जब दिल्ली में रेप के खिलाफ़ प्रोटेस्ट कर रही थीं. (रायटर्स)
बिहार के किशनगंज के एक गांव में 6 लोगों ने एक लड़की का रेप किया. ये गैंग रेप मंगलवार की रात हुआ. रात में कुछ लोगों ने उस परिवार के घर का दरवाजा खटखटाया. लड़की घर में थी और सो रही थी. लड़की के पापा ने गेट खोला तो कुछ लोग पानी पीने के बहाने घर में आ गए. बाप-बेटी दोनों को बंधक बनाया. दोनों को घर से करीब 500 मीटर दूर ले गए. इसके बाद लड़की के पापा को पेड़ से बांध दिया. लड़की को उसके पापा के सामने रेप किया. रेप करने के बाद लड़की और उसके पापा को धमकी दी गई कि अगर उन्होंने किसी को बताया, तो दोनों को मार देंगे. रेप होने के बाद उस लड़की ने अपने पापा के हाथ की रस्सी खोली और दोनों घर आए. यह परिवार हाल ही में उस गांव में आकर बसा था. लड़की को किशनगंज मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इलाज़ जारी है. किशनगंज के एसएसपी कुमार आशीष उस परिवार से मिले और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही. लेकिन दो दिन में किशनगंज पुलिस किसी को हिरासत में भी नहीं ले पाई है, गिरफ्तारी तो दूर की बात है. रेप के आरोपियों में उसी गांव के फैज आलम, अब्दुल मन्नान, कालू, मो. कासिम, मो. तकसीर और अंसार के नाम हैं. एसएसपी ने कहा, लड़की के परिवार और गांव के मुखिया से मिलकर पूरी जानकारी ली गई है. लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्दी ही मुख्य आरोपी फैज़ आलम सहित सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले का स्पीडी ट्रायल किया जाएगा और जल्द ही सजा भी दिलाई जाएगी. दी हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने शुरुआत में लीपापोती करने की कोशिश की. लड़की और उसके पिता को ग्राम पंचायत के जरिए 'सेटलमेंट' के लिए सहमत होने को कहा. लेकिन दोनों ने एफआईआर करवा दी. बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर साल 2018 के नवंबर तक रेप के 1,400 केस दर्ज किए गए हैं. यह वेबसाइट पर दिए गए पिछले 18 साल के डेटा में सबसे अधिक है.
वीडियो- अतिथि देवो भव: वाले देश के लोगों ने विदेशी सैलानी के साथ ये सलूक किया

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement