The Lallantop

1 हजार बच्चों ने चिट्ठी लिख-लिख कर मोदी जी का लेटरबॉक्स भर दिया

बंगलुरु की एक झील है उसमें आता है झाग. इत्ता आता है कि पूछो मत.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
वरथुर नाम की एक जगह है कर्नाटक में. वहां के एक हजार स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को खत लिखा. उन्होंने अपने यहां की वरुथर झील को साफ कराने की गुजारिश की. ये झील है. भारत की सबसे बड़ी झीलों में से एक. पर ये बहुत दिनों से गंदगी हो रखी है. वहां रहने वाले इससे खतरा महसूस कर रहे हैं क्योंकि ये हवा में घुलकर हवा को भी प्रदूषित कर रहा है. IMG-20160811-WA0135 ये रहे वो खत जो बच्चों ने लिखे हैं IMG-20160811-WA0134 पोस्टकार्ड शुरू होता है, 'डियर मोदी अंकल, साफ हवा, साफ पानी और साफ पर्यावरण हमारा अधिकार है.' यहां से. गुरूवार को ये लेटर पोस्ट किए गए हैं. IMG-20160811-WA0133 1 से 10 साल के 1 हजार बच्चों ने PM मोदी को लेटर लिखा है जिसमें खास बात ये है कि इसमें स्कूल वालों का कोई रोल नहीं था. IMG-20160811-WA0130 2 साल से काई जमी हुई है. इस स्कूल के बच्चों ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के स्टूडेंट्स के साथ मिलकर काम किया पर इसका रीजन साफ नहीं हो सकता है. IMG-20160811-WA0131 IMG-20160811-WA0132 आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया,
'यहां बहुत से पॉलिटिशियन और ब्यूरोक्रेट अभी तक यहां आ चुके हैं. पर इसे साफ करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. सिटी ऑफ लेक कहते थे कल तक बंगलुरू को, अब सिटी ऑफ फेक कहन लगे हैं. बड़े-बड़े वादे करते हैं और निकल लेते हैं.'
देखिए, क्या प्रधानमंत्री इसे साफ करवा पाते हैं?
वीडियो देख लो, हम भी नहीं देखे थे तो हल्के में ले रहे थे- https://www.youtube.com/watch?v=MpZroCWhlCA

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement