The Lallantop
Logo

ज़नाना रिपब्लिक: जंग के मैदान में महिलाएं कमज़ोर हैं? आर्मी अफसर की बेटी 'एंकर' का जवाब सुनिए

कैप्टन दीक्षा सी. मुदादेवन्नावर भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की शीर्ष विशेष बल इकाई में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.

कैप्टन दीक्षा सी. मुदादेवन्नावर भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की शीर्ष विशेष बल इकाई में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. उन्होंने कमांडिंग भूमिकाओं में महिलाओं को शामिल करने के मुद्दे पर चल रही बहस पर अपने विचार रखे.