तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 1 अप्रैल है और आज का संबंध है फौजा सिंह से. आज ही के दिन यानी 1 अप्रैल 1911 को पंजाब के जालंधर में फौजा सिंह का जन्म हुआ. पतला दुबला सा दिखने वाला फौजा. बाकी के लड़के उसे डंडा कहकर चिढ़ाते. पैरों में कुछ दिक्कत थी. इसलिए 5 साल की उम्र तक फौजा चल नहीं पाया. बाद में बड़ी मुश्किल से चला भी तो सिर्फ़ कुछ दूर तक चल पाता. फिर फौजा खेतों में पहुंचा तो अचानक दौड़ लगाने लगा. फौजा का मन पढ़ाई में नहीं था. उसे खेती करनी थी. वही की. खेतों में काम करते-करते पैरों में जान आने लगी. देखिए वीडियो.