The Lallantop
Logo

तारीख: इतिहास में ऐसे मौके जब भारत ने अमेरिका की दादागिरी का करारा जवाब दिया

भारत ने आज़ादी के साल ही अपना स्टान्स क्लियर कर दिया था. एन. सेतुरमन के ‘जवाहरलाल नेहरू एंड इंडो-यूएस रिलेशन्स’ नाम के शोध पत्र में एक स्पीच का जिक्र मिलता है.

Advertisement

अतीत ने हमें सिखाया है कि अपनी साख से समझौता इंसान में रीढ़ नहीं बचने देता. ऐसा ही किसी देश के परिपेक्ष्य में भी कहा जा सकता है. आज जब ट्रम्प भारत को धमकी दे रहे हैं और भारत उसका जवाब बड़ी शालीनता से सटीक शब्दों में जवाब दे रहा है, तो याद आते हैं वो मौके जब हमने अमरीका की दादागिरी का मुंहतोड़ जवाब दिया. नेहरू, इंदिरा से लेकर अटल बिहारी बाजपेयी तक कोई USA के आगे नहीं झुका. कौन थे वो मौके, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement