The Lallantop
Logo

तारीख: कैसे बनी दिल्ली में पुरानी संसद की इमारत?

दोस्त रहे एडविन लुटियंस और हरबर्ट बेकर में किस वजह से दुश्मनी हो गई.

Advertisement

जब दिल्ली को राजधानी बनाने की बात हुई तो इसे नया रूप देने की जिम्मेदारी दो दोस्तों एडविन लुटियंस और हरबर्ट बेकर को मिली. राष्ट्रपति भवन, सचिवालय और संसद की बिल्डिंग जब तक बनकर तैयार हुई दोनों के रिश्ते बुरी तरह खराब हो चुके थे. एक दोस्त ने बाद में गुस्से में ये तक कहा कि ऐसी इमारत बनाई है कि लोग हमेशा कोसेंगे. किस बात पर इन दोनों का झगड़ा हो गया था? जानेंगे आज के एपिसोड में.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement