The Lallantop
Logo

सोनिया के कहने के बावजूद शंकर दयाल शर्मा ने प्रधानमंत्री की कुर्सी क्यों ठुकराई?

आखिर क्यों मनमोहन सिंह को 1 परसेंट सिंह कहा जाता था.

Advertisement

किताबी बातों के आज के एपिसोड में बात करेंगे संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब पर. संजय की ये किताब मुख्यता नरसिम्हा राव पर केंद्रित है.  किताब में उन्होंने विस्तार में बताया है कि प्रधानमंत्री रहते हुए नरसिम्हा ने देश को कैसे बदला. साल 1991 के जुलाई  महीने में आए ऐतिहासिक बजट पर चर्चा होगी. साथ ही चर्चा मनमोहनस सिंह के वादों पर भी और किस्सा इस बात का भी कि आखिर क्यों मनमोहन सिंह को 1 परसेंट सिंह कहा जाता था.  
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement