The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: 'भजन सम्राट' अनूप जलोटा ने व्हिस्की पर बड़ी बात बोल दी, बिग बॉस और जसलीन की भी बात हुई

Anup Jalota Interview: भारतीय संगीत में अभूतपूर्व योगदान के लिए साल 2012 में Anup Jalota को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस बार वो लल्लनटॉप के ख़ास कार्य्रकम 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' में आए और काफी बातें की.

Advertisement

इस बार 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' में हमारे मेहमान हैं, ‘भजन सम्राट’ अनूप जलोटा (Anup Jalota Interview). सिंगर और म्यूजिशियन के तौर पर उन्होंने कई बेहतरीन भजन और गजलें गाई हैं. इस फेहरिस्त में ‘ऐसी लागी लगन…’ और ‘ठुमक चलत रामचंद्र…’ जैसे भजन भी शामिल हैं. उनके कई ऐसे गीत हैं, जो दशकों से लोगों की जुबां पर हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने बिग बॉस और जसलीन मथारू के बारे में खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने अपने ‘व्हिस्की प्रेम’ की भी चर्चा की है. पूरी बातचीत को सुनने के लिए वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement