'द लल्लनटॉप बैठकी' में इस बार हमारे मेहमान थे पूर्व एनएसजी कमांडो, पूर्व रॉ एजेंट और वर्ल्ड के Top Snipers में गिने जाने वाले लकी बिष्ट. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने जेल जाने, सीक्रेट सर्विस और एनएसजी के बारे में कई बातें साझा कीं. अक्सर इन्हें इनके रॉ के कथित हिटमैन वाले नाम 'Agent Lima' के नाम से बुलाया जाता है. क्या बातें हुई लकी बिष्ट से, जानने के लिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.
बैठकी: रॉ एजेंट,भारत के बेस्ट स्नाईपर, 'Agent Lima' के नाम से मशहूर लकी बिष्ट ने जेल, सीक्रेट सर्विस पर क्या खुलासे किए?
Lucky Bisht का नाम विश्व के टॉप Snipers में गिना जाता है. इन्होंने भारत के लिए विदेशों में भी कई सारे Covert Operations को अंजाम दिया है. दुनिया इन्हें RAW Hitman 'Agent Lima' कहती है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement