The Lallantop
Logo

रखवाले: ऑपरेशन गरोल में कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष ढोंचक की जान धोखे से ली गई?

ऑपरेशन गरोल. कोकरनाग में राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस का ये ज्वाइंट ऑपरेशन था.

ऑपरेशन गरोल. कोकरनाग में राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस का ये ज्वाइंट ऑपरेशन था. जो 19 सितंबर को पूरा हुआ. 12-13 सितंबर की रात को शुरू हुए इस ऑपरेशन में कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष ढोंचक, सिपाही प्रदीप सिंह और DSP हुमायूं भट्ट शहीद हुए. इस ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया. लेकिन क्या शहीदों की जान गंवाने के पीछे इंटेलिजेंस फेलियर वजह थी? डिफेंस एक्सपर्ट शिव अरूर ने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.