ग्याओज़ू को चीन में ड्रैगन का वंशज माना जाता है. क्योंकि उनके जन्म से पहले उनकी मां के ऊपर लहराने वाला जानवर और कोई नहीं एक ड्रैगन ही था. वही गेम ऑफ थ्रोन्स वाला ड्रैगन जिसकी मां टार्गेरियन थी. कहानी मिथकीय है. लेकिन इसका चीन में बहुत महत्व है. क्योंकि माना जाता है कि ड्रैगन का वंशज होने के नाते ही सम्राट ग्याओज़ू ने चीन की जमीन पर एक असली ड्रैगन को आकार दिया. इस ड्रैगन को हम ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के नाम से जानते हैं. क्या है इस दीवार की कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: चीन की दीवार का इतिहास क्या है? ड्रैगन और इस दीवार का क्या रिश्ता है?
चीनी मान्यताओं में ड्रैगन्स को ऊर्जा, आभा और दिव्य शक्ति का प्रतीक माना जाता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement