बैठकी के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं फिल्ममेकर भारतबाला. बातों-बातों में भारतबाला ने सुना दिए सिनेमा और संगीत की दुनिया के कुछ गहरे, अनसुने और धांसू किस्से. उन्होंने बताया कि कैसे बना ‘वंदे मातरम’ जैसा कालजयी गाना. और जब ए. आर. रहमान रात के 2 बजे अचानक उठे और गाना शुरू कर दिया. मतलब नींद से जागते ही सुर में उतर गए. फिर एक झकझोर देने वाला किस्सा भी सुनाया जब फिल्म मरियन की शूटिंग के दौरान कैसे असली मिलिटिया ने अभिनेता धनुष को पीट दिया, कैमरा चल ही रहा था. भारतबाला ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘Virtual Bharat’ पर भी बात की, जिसमें वो 1000 फिल्में बना रहे हैं, जो भारत की विविधता को दिखाती हैं, बिना सजावट, बिना बनावट. क्या बातें हुईं भारतबाला से, जानने के लिए देखें वीडियो.
बैठकी: फिल्ममेकर भारतबाला ने सिनेमा और संगीत की दुनिया के अनसुने और धांसू किस्से सुना दिए
Bharatbala ने बताया कि कैसे बना ‘वंदे मातरम’ जैसा कालजयी गाना. और जब ए. आर. रहमान रात के 2 बजे अचानक उठे और गाना शुरू कर दिया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement