The Lallantop

जयपुर में डंपर ने 50 लोगों को कुचला, 14 की मौत, 5 किमी तक बेकाबू दौड़ता रहा

Jaipur Accident: हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर बिल्कुल बेकाबू था और तेज रफ्तार से चला आ रहा था. रास्ते में जो सामने आया, डंपर ने उसको रौंद दिया. करीब 5-6 किलोमीटर तक डंपर एकदम बेकाबू रहा.

Advertisement
post-main-image
ट्रेलर के रौंदने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई (PHOTO-India Today)
author-image
शरत कुमार

राजस्थान के जयपुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक डंपर 5 किलोमीटर तक लोगों को कुचलता हुआ चला गया. हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर है और करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के दौरान कई लोगों के शरीर के अंग कटकर अलग हो गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हादसे के दौरान इसे देखने वाले लोगों ने बताया कि डंपर बिल्कुल बेकाबू और तेज रफ्तार से चला आ रहा था. रास्ते में जो सामने आया, डंपर ने उसको रौंद डाला. करीब 5-6 किलोमीटर तक डंपर एकदम बेकाबू रहा. इस दौरान उसने कम से कम 5 गाड़ियों में टक्कर मारी. टक्कर की वजह से गाड़ियां पूरी तरह तबाह हो गईं.

jaipur accident
एक्सीडेंट के बाद क्रेन से डंपर को ले जाया गया  (PHOTO-India Today)

इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार शरत कुमार की रिपोर्ट के अनुसार जहां ये हादसा हुआ, वो हरमाड़ा थाना क्षेत्र में पड़ता है. डंपर लोहा मंडी की तरफ जा रहा था, तभी बेकाबू हो गया. घटना के बाद पूरे यहां इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई. लोग टूटी-फूटी गाड़ियों और सड़क पर बिखरे मलबे के बीच मदद के लिए चिल्ला रहे थे. बताया जाता है कि डंपर का ड्राइवर मौके से भाग गया.

Advertisement

इमरजेंसी सर्विस के आने से पहले ही स्थानीय लोग घायलों की मदद करने लगे. सूचना मिलते ही हरमाड़ा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव और राहत अभियान शुरू किया. घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाने के लिए एम्बुलेंस भेजी गईं, जहां उनका इलाज चल रहा है.

jaipur dumper
डंपर की टक्कर से टूटी गाड़ी (PHOTO-India Today)
डंपर बेकाबू क्यों हुआ?

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान करने और डंपर के बेकाबू होने के सही कारण का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं. इस भयानक हादसे के बाद, स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसमें लापरवाह ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई.

प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर लापरवाही और ट्रैफिक सुरक्षा उपायों को ठीक से लागू न करने का आरोप लगाते हुए कुछ समय के लिए सड़क पर चक्का जाम भी किया. कुछ लोगों का कहना है कि डंपर वाला नशे में था. साथ ही उसके ब्रेक फेल होने की संभावना से भी पुलिस इंकार नहीं कर रही. हालांकि, हकीकत क्या है? ये जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

Advertisement

वीडियो: खाटू श्याम से दर्शन कर के लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का एक्सीडेंट

Advertisement