एक बैंक जिसके बारे में कहा जाता था कि उसे लूटना असंभव है. एक तहखाना जिसमें लगा था - 20 टन स्टील का दरवाजा. दीवारें भी लोहे की बनी हुई थीं. इनके पार रखा था - खजाना. एक दिन खजाना लूट लिया गया. दीवारें ज्यों की त्यों थीं. 20 टन का दरवाजा भी खोला नहीं गया था. इसके बावजूद लुटेरे 27 घंटों तक अंदर चोरी करते रहे. और फिर फरार हो गए. कैसे हुआ ये सब, जानेंगे आज के एपिसोड में. देखें पूरा एपिसोड.
तारीख: कैसे हुई देश की सबसे बड़ी डकैती, कैसे फरार हुआ लुटेरा?
सोसिएटे जनराल का वो वॉल्ट दुनिया का सबसे सुरक्षित वॉल्ट माना जाता था. वॉल्ट का दरवाजा 20 टन भारी स्टील से बना था. जिसे खोलना नामुमकिन था. लेकिन एक रोज जब दरवाजा नहीं खुला तो...
Advertisement
Advertisement
Advertisement