The Lallantop

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की सच्चाई लेकर आ रहा है दी लल्लनटॉप शो

16 जुलाई से सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे, तेज़ पर.

post-main-image
दी लल्लनटॉप शो
टीवी के प्राइम टाइम की सूरत बदलने आ रहा है दी लल्लनटॉप शो. न कोई बहसबाजी न कोई लाग लपेट, मिलेंगी खबरें वो भी स्ट्रेट. लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी लेकर आ रहे हैं दी लल्लनटॉप शो. जिसमें करेंगे एक पड़ताल सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल मैसेज की. बताएंगे नेहरू खानदान की सच्चाई और सोशल मीडिया की अच्छाई. क्या है मदीने में शिवलिंग का सच और कैसे सकते हैं अफवाहों से बच. बताएंगे कैसे मोदी के नाम पर फैला रहे हैं झूठ और फर्जी साइट्स कैसे मचा रही हैं लूट. सोशल मीडिया पर चल रहे हर वायरल मैसेज का पूरा सच पड़ताल में. 16 जुलाई से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे तेज़ पर. अब बोरिंग प्राइम टाइम खल्लास. lallantop-show जाननी है सोशल मीडिया के मैसेजों की सच्चाई तो आ जाइए दी लल्लनटॉप शो पर. सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे तेज़ पर.