बैठकी के इस में आप सुनेंगे सीमा आनंद को. सीमा आनंद लंदन में स्थित एक प्रसिद्ध इंडियन मैथोलॉजिस्ट, कहानीकार और लेखिका हैं. सीमा आनंद ने पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है. लंदन यूनिवर्सिटी से मैथोलॉजिकल स्टोरीज़ में और भारतीय पौराणिक कथाओं के क्षेत्र में सीमा अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमें 'द आर्ट्स ऑफ सेडक्शन: स्टोरीज ऑफ लव एंड इरोटिकिज्म फ्रॉम अराउंड द वर्ल्ड' और "द पेंगुइन बुक ऑफ हिंदू गॉड्स एंड गॉडेसेस" शामिल हैं.
बैठकी में सीमा आनंद सेक्स एजुकेशन से जुडी बातों को सहजता से समझा रही हैं. एपिसोड में सीमा मानवीय अनुभव को समझने और व्यक्तिगत विकास और परिवर्तन के लिए एक उपकरण के रूप में पौराणिक कथाओं और कहानी कहने की शक्ति के बारे में बात कर रही हैं.
ऐसी सेक्स एजुकेशन कहीं नहीं मिलेगी: Ep 10
बैठकी के इस एपिसोड आप सुनेंगे सीमा आनंद को जो कि इंडियन मैथोलॉजिस्ट, स्टोरीटेलर और एक लेखिका हैं. एपिसोड में आप कामसूत्र से जुडी कई जानकारियों को समझेंगे. एपिसोड के ज़रिए पुरुष और स्त्री के बीच सेक्स और अन्य सम्बन्धो को स्पष्ट रूप से समझने में मदद मिलेगी. मास्टरबेशन और सेक्स पोसिशन्स पर सीमा कामसूत्र में लिखी बातों को सहजता से समझा रही हैं. साथ ही एपिसोड में आप सेक्स, ओरल सेक्स और प्रेगनेंसी से जुड़ी भ्रांतियों को भी जानेंगे. जानिए कामसूत्र में वर्णित चौसठ कलाओं को बारे में सीमा आनंद क्या कह रही हैं.
बैठकी में आप सुनेंगे कि सीमा आनंद का काम प्राचीन भारत के मिथकों और कहानियों पर किस प्रकार केंद्रित है. साथ ही जानिए कि क्यों उनका मानना है कि यह आधुनिक भारत के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संदर्भ को समझने के लिए आवश्यक उपकरण हैं. इन मिथकों की उनकी व्याख्याएँ अक्सर प्राचीन भारतीय समाज में महिलाओं की भूमिका और उन तरीकों पर केंद्रित होती हैं जिनसे वे शक्ति और प्रभाव का प्रयोग करती थीं.