1 सितंबर 1965 को तयशुदा ढंग से ऑपरेशन शुरू हुआ. 2 सितंबर को दुश्मन के एयरक्राफ्ट्स ने ‘छंब-जौरियां’ सेक्टर पर भारी गोलीबारी जारी रखी. पाकिस्तानियों का निशाना अखनूर का चिनाब पुल था. उनकी फौज बढ़त की स्थिति में थी भी. कुछ दस्तावेज़ कहते हैं कि 6 पाकिस्तानियों पर केवल 1 हिन्दुस्तानी फौजी था. पाकिस्तान का अगला कदम सियालकोट के रास्ते से दबाव बनाते हुए जम्मू को घेरने का था. क्या था ये ऑपरेशन, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.