The Lallantop

Impact Feature: Koo App ने विधानसभा चुनाव के आंकड़े किए जारी, यूजिंग पैटर्न की जानकारी आई सामने

ये आंकड़े उन भारतीयों की भावना को दर्शाते हैं, जिन्हें पहली बार कम्यूनिटीज बनाने और माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी मातृ भाषा का इस्तेमाल करने का मौका मिला था.

post-main-image

- पांच राज्यों के 28.4% नवनिर्वाचित विधायकों ने मतदाताओं से जुड़ने के लिए कू ऐप का उठाया फायदा. - पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान बीते दो माह के भीतर बहुभाषी कू पोस्ट (MLK) में जबर्दस्त ढंग से 442 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला, जो मुख्यतः हिंदी और पंजाबी में थे. - योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, अपर्णा यादव, चरणजीत सिंह चन्नी, भगवंत मान जैसे प्रत्याशी रहे सबसे ज्यादा चर्चा में.