"लक्ष्मण, इस प्रदेश की सुन्दरता देखकर बार-बार जानकी की याद आती है. ऐसे दृश्य उसके मन को बहुत भाते थे. परन्तु आज न जाने वो किस अवस्था में होगी. क्या सोचती होगी." "भाभी भी आप के बारे में सोचती होगी. उन्हें अपने से ज़्यादा आपकी चिंता होगी." "हां लक्ष्मण उसे पूर्ण विश्वास होगा कि हम उसे अवश्य खोज लेंगे. इसी भरोसे पर वो जीवित होगी. होगी न लक्ष्मण." "हां भइय्या. वो एक वीर आर्य कन्या है. कितना भी दुःख आ जाए पर वो विचलित नहीं होंगी." "भगवान करे ऐसा ही हो."रामानंद सागर. वो आदमी जो मुझे हर इतवार राम जी के बारे में बता रहा था. उनसे मेरी मुलाक़ात करवा रहा था. हनुमान मेरे फेवरिट थे. हर दूसरे लड़के की तरह. उस उम्र में हम सभी में ये कॉमन था. फॉर स्क्वायर या एमआरएफ़ का बल्ला और हनुमान बनने की चाह. ये सभी में होती थी. तब शक्तिमान नहीं आया था. शैतानियों में मासूमियत तो थी ही और सोच में हिंसा की कमी थी. खासी कमी. तब उंगलियों से लेज़र निकालने का शौक नहीं था. तब बस ऐसे बाण छोड़ने की तमन्ना थी जो तीन बाणों में बंट जाए या जिससे सांप निकलने लगें. वैसे सांप अक्सर विलेन के तीर से निकलते थे. राम जी जिन्हें विफल करते रहते थे. राम के चेहरे पर हमेशा शांति दिखती थी. चाहे कुछ हो जाए, वो एकदम ऐसे रहते थे जैसे कुछ हुआ ही न हो. वही शांति मुझे उस बुड्ढे के मुंह पर दिखती थी. बहुत बाद में मालूम चला कि वो जनाब रामानंद सागर हैं. जिन्होंने रामायण बनाई. टीवी के लिए. 29 दिसंबर को उनका जन्मदिन होता है. 12 दिसंबर को बरसी. कभी कभी लगता है कि उस उम्र में ताला लगा देना चाहिए था. सब वैसा ही रुक जाता तो मज़ा आता. उस वक़्त सब कुछ असली मालूम देता था. टीवी पर आने वाली रामायण में 'श्रद्धा' थी. आज मालूम है कि सब फरेब है. न वो मज़ा है, न वो खुशी.
ये भी पढ़ें: अब तो ‘राम मंदिर’ या ‘राम राज्य’ में से एक ही चीज़ संभव है रूसी लड़की के साथ दारा सिंह का डांस और उनकी पत्नी की जलन 'सीता बनने वाली मॉडल का घटिया सच' बताने वालों का सच महा घटिया है ये भी देखें: