The Lallantop
Logo

USAID: भारत को 21 मिलियन डॉलर देने पर वाशिंगटन पोस्ट का बड़ा खुलासा, क्या Donald Trump ने झूठ बोला?

Donald Trump के DOGE डिपार्टमेंट ने भारत को USAID के तहत मिलने वाली मदद रोक दी है. इस बीच Washington Post ने बड़ा खुलासा किया है.

बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि USAID के तहत भारत को 21 मिलियन डॉलर की मदद मिली. इसका इस्तेमाल भारत में 'वोटर टर्नआउट' बढ़ाने में किया गया. ट्रंप शासन के DOGE डिपार्टमेंट ने भारत को मिलने वाली यह मदद रोक दी है. ट्रंप के बयान के बाद BJP और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ गई. इस बीच अमेरिकी न्यूजपेपर वाशिंगटन पोस्ट ने बड़ा खुलासा किया है. क्या डॉनल्ड ट्रंप ने झूठा बयान दिया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.