The Lallantop
Logo

LJP दफ्तर से चूड़ा-दही खाने पहुंचे CM नीतीश बिना खाए लौटे, मीसा भारती का न्योता

Nitish Kumar Chirag Paswan: बिहार में मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा आयोजन पर नेताओं की नजर रहती है. अब नीतीश कुमार के पलटी की ख़बरें, इसी मकर-संक्रांति के समय तूल पकड़ रही हैं.

कौन किसके यहां गया, किसे नहीं बुलाया गया? भोज में कौन किससे मिला और कैसे? इनसे राजनीतिक समीकरणों का भी अंदाज़ा हो जाता है. इन सबके बीच चुनावी साल में नीतीश कुमार चिराग पासवान के दही-चूड़ा भोज से बिना खाए क्यों लौट आए? जानने के लिए ये वीडियो देखें.