तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच खटपट की खबरें आ रही हैं. हालांकि, डायमंड हार्बर सीट से सांसद अभिषेक बनर्जी ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि मेरा सिर भी कलम कर दिया जाए, तो भी मैं ममता जिंदाबाद कहूंगा. दूसरी तरफ, ममता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की घेराबंदी शुरू कर दी है. ममता ने BJP पर चुनाव में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगााया. पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें.