The Lallantop

शाहरुख, सलमान, आमिर की फीस में जाता है फिल्म का 40% बजट - सिद्धार्थ रॉय कपूर

प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने फिल्म के बजट और स्टार्स की भारी-भरकम फीस डिमांड पर बात की.

Advertisement
post-main-image
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इंडस्ट्री में मेल-फीमेल एक्टर्स के बीच फीस के अंतर पर भी बात की.

जाने-माने प्रोड्यूसर Siddharth Roy Kapur ने रिसेंटली बॉलीवुड में स्टार्स की फीस पर बात की है. बीते कई सालों से एक्टर्स के ज़्यादा फीस लेने के लेकर चर्चा होती आई है. कितने ही प्रोड्यूसर्स ने इस विषय पर बात की है. कितनों ने ही ये कहा कि इस फीस का असर फिल्म के प्रोडक्शन पर सबसे ज़्यादा पड़ता है. सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा कि अगर बड़े प्रोजेक्ट्स में तो फिल्म के बजट की करीब 40 प्रतिशत हिस्सा Shahrukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan की फीस में ही जाता है.

Advertisement

कई बड़े स्टार्स अब फिल्म के लिए फीस कम मगर प्रॉफिट शेयरिंग वाले मॉडल पर भी काम करने लगे हैं. यानी फिल्म की कमाई से कुछ हिस्सा लेना. सिद्धार्थ ने CNBC-TV18 से बात करते हुए कहा,

''मैं फीस में कटौती तो नहीं कहूंगा लेकिन अब ज़्यादातर स्टार्स सामने से फीस लेने के बजाय फिल्म के बन जाने के बाद, उसके पीछे से पैसे कमाने की ज़्यादा सोचते हैं. मतलब अगर फिल्म सफल होती है तो वो इसकी सक्सेस को इंजॉय करते हैं. इसीलिए शायद पहले से फीस कम लेना और बाद में प्रॉफिट शेयरिंग वाला फॉर्मूला अपना रहे हैं. इससे वो ज़्यादा से ज़्यादा रेवेन्यु जनरेट कर पा रहे हैं.''

Advertisement

सिद्धार्थ ने कहा कि आज कल ये प्रॉफिट शेयरिंग वाले मॉडल पर ज़्यादातर स्टार्स काम करना चाहते हैं. जो सही भी है. ये ज़रूरी है कि आगे चलकर ये और प्रचलित हो ताकि इसका फायदा प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स दोनों को मिले. सिद्धार्थ ने फिल्म के बजट और स्टार्स की फीस को लेकर कहा,

''अगर कोई बड़ा प्रोजेक्ट है, तो ये 30 से 40 प्रतिशत तक का रेशियो हो सकता है. हॉलीवुड में भी ऐसा ही है. जैसे अगर टॉम क्रूज़ 'टॉप गन मेवरिक' कर रहे हैं तो फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा वो फीस के तौर पर लेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि टॉम की वजह से फिल्म को एक अच्छी शुरुआत मिलने वाली है. हमारी फिल्मों के साथ भी ऐसा ही है. मेरा मतलब अगर शाहरुख खान, सलमान, आमिर या ऋतिक रोशन की फिल्म है तो बहुत सारी अर्थव्यवस्था फिल्म में उनकी मौजूदगी पर आधारित होती है.''

सिद्धार्थ ने मेल और फीमेल एक्टर्स को मिलने वाली फीस के डिफरेंस पर भी बात की. उन्होंने माना की फीमेल एक्टर्स को मेल एक्टर की तुलना में कम पैसे मिलते हैं. मगर उन्होंने कहा कि समानता की गुंजाइश हमेशा रहती है. ख़ैर, सिद्धार्थ 'बर्फी', 'हैदर' और 'दंगल' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर रह चुके हैं. 

Advertisement

वीडियो: सलमान खान ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्वीट किया, बवाल कटा तो डिलीट कर दिया

Advertisement