बेंगलुरु में एक कपल ने अपनी बालकनी (Balcony Garden) में गांजे का पौधा उगा रखा था. कपल ने अपने नेचर लव के चलते बालकनी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस दौरान लोगों को पौधों की कतार में गांजा का पौधा भी दिख गया. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई.वीडियो बेंगलुरू पुलिस के पास भी पहुंचा. जब पुलिस कपल के घर पहुंची (Police Raid) तब उन्हें कुछ और ही बात सामने आ गई. देखें पूरा वीडियो.
कपल ने बालकनी में उगाया गांजा, पुलिस जांच में सामने आई बड़ी बात
Bengaluru में रहने वाले एक कपल में बालकनी में ही गांजे का पौधा लगा रखा था. 5 नवंबर के दिन जब पुलिस उनके घर आई तब अलग ही कहानी सामने आई. कपल न केवल गांजा उगाता बल्कि उन्हें सप्लाई करने का काम भी करता था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement