महीने का टर्नओवर 100 करोड़ रुपये से ऊपर, 6 लाख जीएसटी, कई महंगी कारें, एक मीटिंग में बोलने आने के लिए 25,000 रुपये का तेल फूंक देना… ये दावे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल रवि शर्मा (Viral Ravi Sharma) के. इतना कुछ पा लेने का दावा करने वाले रवि के कुछ सपने भी हैं. मसलन कि वो एक और महंगी कार ‘रॉल्स रॉय’ (अरे वही ‘रॉल्स रॉयस’) खरीदना चाहते हैं. इतिहास गवाह है और भविष्य भी इसका साक्षी बनेगा कि इस तरह के दावों से आम लोगों को सपने दिखाने वाला व्यक्ति, नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा होता है.
100 करोड़ का टर्न ओवर, 6 लाख की GST और ‘रॉल्स रॉय’ खरीदने का सपना, ये वायरल रवि शर्मा है कौन?
नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े Viral Ravi Sharma का दावा है कि वो एक महीने में 100 करोड़ रुपये का टर्नओवर करते हैं और 6 लाख रुपये प्रति महीना GST भरते हैं. उनका दावा ये भी है कि उनके पास एक से एक महंगी गाड़ियां हैं.

ये वाले वायरल रवि शर्मा भी नेटवर्क मार्केटिंग के ‘सरगनाओं’ में से एक हैं. मशहूर किरदार दुग्गल साहब की तरह रवि शर्मा भी रूप बदलते हैं. दुग्गल साहब हर रोज रूप बदलते थे, लेकिन रवि शर्मा दिन में कई बार ऐसा करते हैं. वो कभी ‘स्टार पर्ल’ हो जाते हैं, तो कभी ‘एम्रल्ड’, तो कभी ‘स्टार एमरल्ड’ और रात तक वो ‘सफायर’ हो जाते हैं.

रवि शर्मा के बारे में जानने से पहले उनके दावों पर एक नजर डाल लेते हैं. वायरल वीडियो में कही गई उनकी बातें कुछ इस प्रकार से है-
अगर बिजनेस टर्नओवर की बात करते हैं, तो मेरा मंथली टर्नओवर 100 करोड़ से ऊपर रहता है. 30 तारीख को बिजनेस क्लोज होता है. एक की सुबह 7:00 बजे मैं ‘स्टार पर्ल’ होता हूं. 10:00 बजे मैं ‘एम्रल्ड’ होता हूं. लगभग 11:30 बजे ‘स्टार एमरल्ड’ होता हूं. दिन में 2:00 बजे के आसपास मैं ‘रूबी’ होता हूं. और शाम को 4:00 बजे मैं ‘स्टार रूबी’ बन जाता हूं. और रात को 9:00 से 10:00 बजे तक मैं ‘सफायर’ बन जाता हूं. और अगले दिन शाम तक मैं ‘स्टार सफायर’ हो जाता हूं. ये मेरे एक या दो दिन का बिजनेस है. अभी पूरा महीना बाकी है.
वायरल व्यक्ति आगे कहता है,
अगर आप इनकम से प्रभावित होते हैं, पैसों से प्रभावित होते हैं तो मैं 6 लाख रुपये महीना जीएसटी भरता हूं साहब. इनकम अलग है. हिसाब लगाते रहना.

अपनी गाड़ियों के बारे में बताते हुए रवि शर्मा रोमांचित होते हैं. वो कहते हैं,
मेरे पास एक से बढ़कर एक कार है. मुझे बताने की जरूरत नहीं है. पूछ लेना अड़ोसी-पड़ोसी से, बता-बता के मैं भी बोर हो गया. बता दूं? मेरे पास मर्सिडीज है, मेरे पास दो BMW है, मेरे पास AUDI है, किया सेल्टोस है और स्कोडा है. अभी-अभी मैंने एक कार खरीदी है, स्कॉर्पियो. और अब मैं एक ड्रीम कार लेने जा रहा हूं. 2030 से 2035 के बीच मैं 'रॉल्स रॉय' (रॉल्स रॉयस) खरीदूंगा. जिसकी कीमत ज्यादा नहीं है, मात्र 8 करोड़ है.
पिछले साल मैंने BMW X5 ली थी. 50,000 का उसका एक टायर आता है और अभी रिसेंटली मुगलसराय में प्रोग्राम करने आया था, तो उसको लेकर आया था. ज्यादा तेज नहीं दौड़ती, धीरे चलती है, 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से… 25,000 का तो मैं पेट्रोल फूंक देता हूं, जब यहां आता हूं और कितनी बार आ चुका हूं.
रिसेंटली मैंने एक शानदार कॉम्प्लेक्स बनाया और उस कॉम्प्लेक्स के अंदर मैं बहुत टाइम से अनाउंस करता आ रहा था कि मैं अपनी कंपनी का बहुत बड़ा एक्सपीरियंस सेंटर खोलूंगा और वो बात मैंने कर दिखाई. क्योंकि रवि शर्मा हवा में बातें नहीं करता.
इसके बाद शख्स अपने मतलब की बात करता है. यानी कि इन दावों से वहां मौजूद लोगों को 'प्रेरित' करना. रवि शर्मा आगे कहते हैं,
अगली बार लोगों की संख्या बढ़ाओ, फिर आपके लिए कार लेके आएंगे. आप संख्या बढ़ाते जाओ, गाड़ियां बदल दी जाएंगी. 5000 लोग बैठा दो, हेलीकाप्टर से लैंड कर जाऊंगा.
वीडियो देखें-
ये भी पढ़ें: विदेश यात्रा, SUV का लालच देकर MLM कंपनी ने कइयों को ठगा …
कौन हैं वायरल रवि शर्मा?वीडियो में शख्स ने खुद ही अपना नाम ‘रवि शर्मा’ बताया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. पता चला कि ये जिस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की चर्चा कर रहे थे, उनके पिता भी उसी कंपनी से जुड़े रहे थे. इस कंपनी के नाम से चलने वाली एक वेबसाइट पर रवि शर्मा के नाम से एक आर्टिकल छपा है.
इसके मुताबिक, वो राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं और इस आर्टिकल में भी दावा किया गया है कि वो करोड़पति हैं. हालांकि, वो हो भी सकते हैं लेकिन उनको सावधानी बरतनी चाहिए जिनको इतने बड़े टर्नओवर और महंगी कारों का सपना दिखाकर इस नेटवर्क से जोड़ा जाता है.
वीडियो: मल्टिलेवल मार्केटिंग के नाम पर धोखाधड़ी की पूरी कहानी?