विदेश यात्रा, SUV का लालच देकर MLM कंपनी ने कइयों को ठगा, ED ने कैश समेत 170 करोड़ की प्रॉपर्टी सील की
कंपनी का नाम QFX ट्रेड लिमिटेड है. ED की जांच में सामने आया कि कंपनी के निदेशक राजेंद्र सूद, विनीत कुमार और संतोष कुमार और एक अन्य व्यक्ति नवाब अली उर्फ लैविश चौधरी हाई रिटर्न का लालच देकर लोगों से मार्केट में पैसा लगवा रहे थे. लैविश को इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया गया है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: सरकारों के बड़े-बड़े वादों, फ्री बीज़ पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से क्या कहा?