दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क के पिता एरोल मस्क पर गंभीर आरोप लगे हैं. एरोल पर आरोप है कि उन्होंने अपने और सौतेले बच्चों का यौन उत्पीड़न किया. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि 79 साल के एरोल मस्क पर 1993 से अब तक पांच अपने बच्चों और सौतेले बच्चों के यौन शोषण का आरोप लगाया गया है.
एलन मस्क के पिता ने अपने ही 5 बच्चों के साथ यौन शोषण किया, सौतेली बेटी के साथ तो बच्चे भी हैं
Elon Musk के पिता Errol Musk अब तक तीन शादियां कर चुके हैं और उनके कम से कम नौ बच्चे और सौतेले बच्चे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एरोल 'अब भी परिवार पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं.'


रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि शायद यही वजह है कि एलन मस्क अपने पिता के बारे में बहुत कम बात करते हैं. परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर एलन से मदद मांगी है और उन्होंने कभी-कभी 'हस्तक्षेप करने के लिए कदम भी उठाया है.' परिवार के सदस्यों के इंटरव्यू, निजी पत्र और ईमेल के आधार पर ऐसा दावा किया गया.
एरोल मस्क ने क्या सफाई दी?
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर एरोल मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये सब झूठ है और बकवास है." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि परिवार के लोग एलन मस्क से पैसा निकलवाने के लिए बच्चों को झूठ बोलने के लिए उकसा रहे हैं.
हालांकि, इस रिपोर्ट के मुताबिक, एरोल मस्क ने कहा है कि एक सौतेली बेटी के साथ उनके दो बच्चे भी हैं. जबकि सौतेली बेटी का कहना है कि एरोल मस्क दो नहीं, एक बच्चा है.
एरोल मस्क अब तक तीन शादियां कर चुके हैं और उनके कम से कम नौ बच्चे और सौतेले बच्चे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एरोल 'अब भी परिवार पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं.'
रिपोर्ट के अनुसार, एरोल ने माना कि उन्हें सिर्फ एक शिकायत की जानकारी है, जबकि दो अन्य मामलों पर उन्होंने अपनी तरफ से सफाई दी. उन्होंने यह भी कहा, "मैं और एलन बहुत करीब हैं, हम अच्छे से मिलते हैं."
हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स ने जब एलन मस्क और उनके वकील से इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी तो कोई जवाब नहीं मिला.
एलन मस्क ने पिता पर क्या कहा?
यह साफ नहीं है कि एलन ने कभी वो पांच पन्नों का पत्रे देखा था या नहीं, जो कथित तौर पर उनके एक रिश्तेदार ने 2010 में उन्हें लिखा था. इसमें उनसे रिक्वेस्ट की गई थी कि वे आगे आएं और आरोपों का जवाब दें.
टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क और उनके पिता एरोल मस्क के रिश्तों की बात करें तो मस्क अपने पिता से लंबे समय से दूरी बनाए हुए हैं. 2017 में रोलिंग स्टोन को दिए एक इंटरव्यू में एलन ने कहा था,
"आपको अंदाजा भी नहीं है कि वे कितने बुरे इंसान हैं. जो भी अपराध आप सोच सकते हैं, वो उन्होंने किया है."
उन्होंने आगे कहा था,
"वे बहुत ही भयानक इंसान थे. तुम्हें अंदाजा भी नहीं है. मेरे पिताजी ने सोची-समझी प्लानिंग की होगी. वे बुराई की प्लानिंग करेंगे."
2023 में आई एलन की बायोग्राफी में भी यह बताया गया कि वे अपने पिता से बात नहीं करते. 2023 में ही एरोल पर उनके 5 साल के बेटे का शोषण करने का आरोप लगा. तब रिश्तेदारों ने पुलिस को भी बुला लिया था.
वीडियो: क्या Charlie Kirk की मौत ने ट्रंप और मस्क को एक कर दिया? Charlie के मेमोरियल पर क्या बातें हुईं?