The Lallantop

गाड़ी के टायरों की भी उम्र का तकाजा है, अभी जान लीजिए कब बदलने चाहिए

Car Tyre Replacement Signs: गाड़ी के पहियों की भी उम्र होती है. जब वो अपनी उम्र पूरी कर लेते हैं, तो उन्हें बदलना ही ऑप्शन बचता है. ऐसे में टायर की हालत जानने के लिए कुछ संकेत आपकी मदद कर सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
ज्यादा गर्मी और सर्दी से भी गाड़ी के टायरों की लाइफ कम होती है. (फोटो-Pexels)

गाड़ी चलाते समय जितना ध्यान गियरबॉक्स, क्लच, ब्रेक पैडल और एक्सीलरेटर का रखा जाता है, उतना ही ध्यान टायरों का भी रखना जरूरी है. क्योंकि टायर ही हैं, जो गाड़ी को चलाने में मदद करते हैं. गियर बदलने से गाड़ी की स्पीड बदलती है और ब्रेक पैडल दबाने से स्पीड पर लगाम लगती है. ऐसे में अगर इन टायरों को कुछ हो गया, तो दुर्घटना हो सकती है. माने कि टायर पुराना है या उसकी ग्रिप नहीं बची, तो खतरा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ऐसे में अगर आपको तुरंत ब्रेक लगाना पड़े, तो ब्रेक जल्दी नहीं लगेंगे. इसके अलावा टायर में पकड़ ना होने से कार फिसल भी सकती है. टायर खराब होने की कई वजह हो सकती हैं, जैसे- सड़कों की खराब हालत या आपकी ड्राइविंग स्किल. इसलिए यह जान लेना जरूरी है कि टायरों को बदलने का सही समय क्या है, ताकि खराब टायर के साथ सफर ना करना पड़े.

ट्रेड का घिस जाना

टायर ट्रेड, टायर का वो बाहरी हिस्सा है, जो सड़क के कॉन्टेक्ट में आता है और गाड़ी को पकड़ और हैंडलिंग देता है. ऐसे में टायर ट्रेड की गहराई से पता लगाया जा सकता है कि उन्हें कब बदलना चाहिए. जैसे कार के मामले में ट्रेड की गहराई 1 मिमी होनी चाहिए. इसलिए अगर कार के टायर ट्रेड की गहराई 1 मिमी से कम या फिर संकेत चिन्हों से कम हो गई है, तो समय है कि आप उन्हें बदल लें.

Advertisement
car_tyre_replacement_signs
फोटो-Pexels
ब्रेकिंग में दिक्कत

अगर आपको लगे कि आपकी कार वैसे ब्रेक नहीं लगा रही, जैसे वो पहले लगाया करती थी, तो इसकी दो वजह हो सकती हैं.

1.  कार के ब्रेक पैड घिस गए हैं और उन्हें बदलने की जरूरत है.

2. कार के टायर इतने घिस गए हैं या खराब हो गए हैं कि ब्रेक लगाते समय अब वो जरूरी पकड़ नहीं बना पा रहे हैं.

Advertisement

जैसे-जैसे टायर पुराने होने लगते हैं, उनकी मिनिमम ब्रेकिंग दूरी कम होने लगती है. ऐसी गाड़ी में ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाना यानी दुर्घटना को बुलावा देने जैसा हो सकता है. इन टायरों को इसलिए जल्द बदल देना चाहिए.

बार-बार पंचर होना

टायर में पंचर होना आम है. लेकिन बार-बार पंचर होना, उन्हें बदलने की जरूरत का इशारा है. दरअसल, पुराने टायर में छोटी-मोटी चीजों और बंप से पंक्चर होने की संभावना ज्यादा होती है. इसलिए जब टायर को बार-बार पंचर होने की आदत लग जाए, तो उसे बदल लेना ही एक बेहतर ऑप्शन है.

साइडवॉल का डैमेज होना

अगर कार के टायरों की साइडवॉल पर असामान्य उभार या उनमें दरारें दिखाई दें, तो ये टायर चलाना सेफ नहीं है. साइडवॉल टायरों को सीधा रखने के साथ ही टायर के स्ट्रक्चर को भी प्रोटेक्ट करती है. डैमेज साइडवॉल के साथ गाड़ी चलाना मतलब टायर फटने को न्योता देने जैसा है. इसलिए जब साइडवॉल डैमेज दिखे, तो उन्हें तुरंत बदलवा लें.

टायरों की एंड ऑफ लाइफ

सभी टायरों की लाइफ कुछ निश्चित किलोमीटर के लिए तय होती है. इसे माइलेज कहते हैं. अगर आपकी गाड़ी के टायर अपने किलोमीटर की तय दूरी पूरी कर चुके हैं, तो उन्हें बदलने का समय आ गया है. ये आपके सफर को सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Hero और Thums Up दे रहे फ्री में Xtreme 250R जीतने का मौका, बस ये काम करना है

टायर की उम्र पर भी नजर

जैसे सभी चीजों की उम्र होती है, ठीक वैसे ही टायर की की उम्र का भी अपना तकाजा है. टायर के लिए भी जरूरी है कि जब उसकी उम्र पूरी हो जाए, तो उसे रिटायर कर दिया जाए. माने उसकी जगह नया टायर खरीदा जाए. आम तौर पर कार के टायर 6 साल की उम्र के लिए आते हैं, बाकि तो टायर की कंपनी ही उसकी सही उम्र बताएगी.

car_tyre_replacement_signs
फोटो-Pexels

ये तो हमने जान लिया कि टायर को कब बदलना चाहिए, अब ये भी जान लेते हैं कि किन वजहों से टायरों की लाइफ घटती है.

1.  सड़कों पर गड्ढे और बंप/ब्रेकर की वजह से भी टायरों को नुकसान पहुंचता है. मतलब तेज रफ्तार गाड़ी के गड्ढे में टकराने से टायर और पहिया दोनों को नुकसान हो सकता है. साथ ही पहियों के अलाइनमेंट में भी समस्या हो सकती है.

2.  अगर गाड़ी चलाते समय आप ब्रेक का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो ये भी टायरों की लाइफ घटने की एक वजह बन जाता है. माने कि आपकी गाड़ी की स्पीड तो कम है, लेकिन ब्रेक लगाते समय आप पूरा जोर पैडल पर लगा रहे हैं. ये टायर ट्रेड की गहराई को कम करने का काम करता है.

3. खराब मौसम में गाड़ी चलाना भी टायर की लाइफ कम होने की एक वजह बन सकता है. जैसे- बहुत गर्मी या सर्दी के मौसम में गाड़ी चलाने से कार के टायरों के केमिकल कंपोजिशन पर असर पड़ता है. वे समय से पहले बूढ़े होने लगते हैं.

वीडियो: 'जॉली LLB 3' को कम ओपनिंग मिली, लेकिन वीकेंड पर कमाल कर दिया

Advertisement