The Lallantop

‘नोटबंदी के भाई नोटनंदी’… GST पर अखिलेश के तंज का नंदी ने दिया करारा जवाब

GST Bachat Utsav पर Akhilesh Yadav और यूपी के मंत्री Nand Gopal Gupta Nandi सोशल मीडिया साइट X पर भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे पर शब्दों से वार किया. अखिलेश ने मंत्री की क्लिप शेयर करे तंज किया तो नंदी ने उन्हें ट्यूशन लेने की सलाह दे डाली.

Advertisement
post-main-image
अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बीजेपी को घेरा. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 22 सितंबर से ‘GST Bachat Utsav’ की शुरुआत थी. जाहिर है कि विपक्ष की तो इससे ना-इत्तिफाकी ही होगी. विपक्ष के ऐसे ही एक नेता और समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी के एक मंत्री का क्लिप शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा. दरअसल एक पत्रकार ने बीजेपी के नेता और यूपी की योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से GST को लेकर सवाल पूछा था. लेकिन मंत्री ने सवाल को ही ‘बेतुका’ करार दे दिया. इस पर अखिलेश ने उन पर निशाना साधा. बाद में मंत्री ने भी अपने अंदाज में अखिलेश को इसका जवाब दिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अखिलेश यादव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक क्लिप शेयर की. यह क्लिप कथित तौर पर यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की थी. वीडियो में नंदी मीडियो से बातचीत कर रहे थे. इसी बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने उनसे GST की नई दरों को लेकर सवाल पूछा. पत्रकार ने पूछा, 

“आपकी सरकार ने GST के नाम पर जनता का 55 लाख करोड़ रुपये लूट लिया. लोगों के हाथ पहले ही खाली हो चुके हैं. उनकी कमर टूट चुकी है. अब आप GST घटा रहे हो. क्या वे पैसे जो आपने जनता से तब लिए थे, उसे वापस करेंगे?”

Advertisement

मंत्री नंद गोपाल सवाल की गंभीरता को नहीं समझा. उन्होंने सवाल को हल्के में लेते हुए जवाब दिया, 

“देखिए यह ऐसा बेतुका सवाल है, जिसका जवाब देना असंभव है. आप कैसे कह रहे हैं लूट लिया? क्या यहां लूट-डकैती की बात हो रही है?” 

इसके बाद एक दूसरे पत्रकार ने कांग्रेस पार्टी का नाम लेते हुए पूछा कि कांग्रेस कह रही है कि सरकार को GST लागू करने के 8 साल बाद याद आया कि GST घटाना चाहिए? लेकिन इस पर भी मंत्री नंद गोपाल ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बात को गोलमोल घुमाते हुए कहा, 

Advertisement

“उनके (कांग्रेस) जो नेता है उनको चमत्कारी बुद्धि आती रहती है. हम डेटा के आधार पर काम करते हैं. डेटा के आधार पर विचार करते हैं. इसके बाद जहां भी गुंजाइश रहती है वहां बिना टालमटोल करते हुए जनता को सुख-समृद्धि देते हैं.”

अखिलेश यादव ने उनकी इस टिप्पणी पर चुटकी ली. उन्होंने लिखा, 

“जब भाजपाई जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो सही सवाल को बेतुका बता रहे हैं.”

साथ में हैशटैग में लिखा, ‘नोटबंदी के भाई नोटनंदी’ और ‘हो जीएसटी की SIR’. अखिलेश के इस कॉमेंट के कुछ देर बाद इस पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी का भी रिप्लाई आया. उन्होंने अखिलेश के पोस्ट पर ही लिखा, 

“जो लोग जनता से बार-बार नकारे जा रहे हैं, फेसबुक पर सस्ते मुशायरे बघारे जा रहे हैं. अखिलेश जी याद है कि भूल गये? आपके कार्यकाल में माफियाओं ने उत्तर प्रदेश के विकास और तरक्की की नसबंदी कर दी थी! आपके मुंह से नोटबंदी शब्द वैसे ही लगता है जैसे ओसामा बिन लादेन विश्वशान्ति की बात कर रहा हो!”

नंदी यहीं नहीं रुके उन्होंने अखिलेश को सलाह दी कि उन्हें खुद बेतुके जवाबों और बयानों से बचना चाहिए. उन्होंने अखिलेश यादव को पूर्व मुख्यमंत्री के पद की गरिमा, गंभीरता और मर्यादा तक याद दिला दी. साथ ही कहा कि किसी अच्छे ट्यूटर से “जीएसटी” के बारे में ट्यूशन लीजिए. आपको जीएसटी सही ढंग से लिखना तो सिखा ही देगा. 

दोनों के बीच की इस नोकझोंक पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं.

वीडियो: सपा विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ की, अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया

Advertisement