The Lallantop

WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे बुमराह! इस युवा खिलाड़ी को आ सकता है टीम का बुलावा

जसप्रीत बुमराह एशिया कप से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांच में से केवल तीन ही मैच खेले थे. इसके बावजूद भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बोर्ड का खास ध्यान होता है. (Photo-PTI)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं. उन्होंने सलेक्टर्स को जानकारी दी है कि वो इस सीरीज के लिए उपलब्ध हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज दो अक्टूबर से खेली जाएगी. इसके लिए BCCI की सलेक्शन कमेटी बुधवार को वर्चुअल मीटिंग करेगी. मीटिंग में ही इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सहायक कोच ने भी दिया था इशारा

आपको बता दें कि एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दो अक्टूबर से सीरीज शुरू होगी. ऐसे में अगर भारत फाइनल खेलता है तो बुमराह को केवल तीन दिन का ब्रेक मिलेगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह का सलेक्शन हो सकता है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच से पहले भी टीम सहायक कोच रियान टेन ने कहा था,

बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना कम ही है. उनका वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना तय है. आगे हमारे कुछ महत्वपूर्ण मैच हैं, और उनके लिए अच्छा है कि वे खेलते रहें और उन्हें ज़्यादा मैच खेलने का मौका मिले.

Advertisement
वेस्टइंडीज के बाद ऑस्ट्रेलिया जाएगा भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद, भारत सीमित ओवरों के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में भारत तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा. जसप्रीत बुमराह एशिया कप से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में पांच में से केवल तीन ही मैच खेले थे. इसके बावजूद भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम में ज्यादा बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. इंग्लैंड दौरे में लगी चोट के बाद ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर हैं. उनकी जगब ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे. वहीं तमिलनाडु के एन जगदीशन दूसरे विकेटकीपर होंगे.

यह भी पढ़ें- फ्रांस के उस्मान डेम्बेले ने जीता Ballon d'Or, महिला फुटबॉलर बोनमती ने की मेसी की बराबरी

Advertisement
मानव सुथार को मिल सकता है मौका

इस सीरीज के लिए मानव सुथार को मौका मिलता सकता है. इस स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से सलेक्टर्स को प्रभावित किया है. राजस्थान के इस स्पिनर ने मंगलवार को पांच विकेट लिए. सलेक्टर्स इस युवा स्पिनर को निखारना चाहते हैं. 23 साल के सुथार ने 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 95 विकेट लिए हैं. टेस्ट टीम में पहले से ही रविंद्र जडेजा मौजूद हैं, लेकिन भविष्य को देखते हुए सलेक्टर्स इस युवा स्पिनर को मौका दे सकते हैं.

रविंद्र जडेजा का होगा फिटनेस टेस्ट

इस बीच, जडेजा बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं. उनका फिटनेस टेस्ट होना है. इंग्लैंड दौरे के बाद, जडेजा ने प्रोफेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया था और वेस्टइंडीज़ सीरीज़ दो महीने के अंतराल के बाद उनकी पहली सीरीज़ होगी. जडेजा के लिए इंग्लैंड दौरा बल्ले से शानदार रहा था जहां उन्होंने शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Asia Cup में Ind Vs Pak Controversy, सामने आई Pakistani Cricketers की घिनौनी हरकत

Advertisement