The Lallantop

गोवा में अवैध क्लबों पर चला बुलडोजर, शिल्पा शेट्टी के क्लब पर क्यों चुप्पी?

क्लब बैकवाटर्स के साथ सीधा जुड़ा है और यहां जेटी का निर्माण भी चल रहा है. जो बड़े जहाजों के लिए बनाया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
क्लब के मैनेजर अविनाश ने दावा किया कि गोवा में हजारों अवैध रेस्तरां चल रहे हैं, लेकिन मीडिया सिर्फ शिल्पा शेट्टी के नाम पर इसे हाईलाइट कर रहा है. (फोटो- X)

गोवा के मोरजिम बीच के पास स्थित बास्टियन रिवेरा क्लब कोस्टल रेगुलेशन जोन (CRZ) के नियमों के गंभीर उल्लंघनों के बावजूद चलाया जा रहा है. इस क्लब का प्रमोशन बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी करती हैं. रिपोर्ट के अनुसार, क्लब बैकवाटर्स के किनारे अवैध निर्माण कर रहा है, जो नो-कंस्ट्रक्शन जोन में आता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये मामला गोवा में बर्च बाय रोमियो लेन नाम के नाइट क्लब में भीषण आग लगने के बाद सामने आया. रोमियो लेन में हुए हादसे में 25 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे के बाद सरकार ने अवैध क्लबों पर सख्त कार्रवाई शुरू की. 10 से अधिक क्लबों को सील कर दिया गया. जिनमें कर्लीज, गोय जैसे नाम के कई क्लब शामिल थे. ये क्लब बिना एनओसी, फायर सेफ्टी या अन्य अनुमतियों के चल रहे थे. पर शिल्पा शेट्टी से जुड़े बास्टियन रिवेरा पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया, जिससे 'वीआईपी ट्रीटमेंट' की बातें उठने लगीं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (GCZMA) ने जून 2024 में निरीक्षण के बाद 7 अक्टूबर को क्लब के खिलाफ डेमोलिशन ऑर्डर जारी किया था. इसमें पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 5 के तहत अवैध निर्माण का आरोप लगाया गया था. क्लब बैकवाटर्स के साथ सीधा जुड़ा है और यहां जेटी का निर्माण भी चल रहा है. जो बड़े जहाजों के लिए बनाया जा रहा है.

Advertisement

ये क्लब कैरिक बेंड रियल्टी एलएलपी नाम की कंपनी के साथ पार्टनरशिप में चलाया जा रहा है. कंपनी ने हाई कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी. बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा बेंच के निर्देश पर GCZMA ने प्रक्रियागत खामियों का हवाला देकर डेमोलिशन ऑर्डर रद्द कर दिया. इसके बाद जनवरी 2026 तक शो-कॉज नोटिस जारी किया गया, जिसमें मालिकों से अवैध निर्माण हटाने और भूमि बहाल करने का जवाब मांगा गया है. क्लब को अतिरिक्त समय भी दिया गया.

क्लब के मैनेजर अविनाश ने दावा किया कि गोवा में हजारों अवैध रेस्तरां चल रहे हैं, लेकिन मीडिया सिर्फ शिल्पा शेट्टी के नाम पर इसे हाइलाइट कर रहा है. उन्होंने कहा कि क्लब सभी विभागों की जांच में पास हुआ है, फायर सेफ्टी और प्रदूषण नियंत्रण के नियम पूरे हैं. यहां यॉट राइड्स और पार्टियां शुरू करने की योजना है. सिक्योरिटी स्टाफ ने स्थानीय पंचायत और पुलिस पर रिश्वत लेकर अनुमति देने का आरोप भी लगाया. क्लब के फाउंडर और सीईओ रंजीत बिंद्रा ने सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि निर्माण वैध अनुमतियों के साथ हो रहा है.

वीडियो: गोवा क्लब अग्निकांड में आग लकड़ी की वजह से फैली, बाहर जाने का रास्ता ही नहीं था

Advertisement

Advertisement