उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) का सर्किट हाउस. बिजली विभाग की बैठक चल रही थी. इसमें नगर विधायक राजीव गुम्बर (Rajeev Gumber) भी मौजूद थे. रायवाला बाजार में बीच सड़क पर लगे बिजली के खंभों का मामला उठा. इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बजट नहीं होने का हवाला दिया. फिर वहां जो हुआ वो देखने लायक था.
अधिकारी बोले-काम के लिए पैसे नहीं, BJP विधायक ने नोटों का बंडल निकाला, कहा, 'अब करके...'
Rajeev Gumber ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं, जब बात आगे बढ़ी तो उन्होंने अपनी जेब से पचास हजार रुपये की गड्डी निकाली और अधिकारियों को थमाने लगे.

विधायक राजीव गुम्बर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं, जब बात आगे बढ़ी तो उन्होंने अपनी जेब से पचास हजार रुपये की गड्डी निकाली और अधिकारियों को थमाने लगे. उन्होंने कहा,
लो, तुम्हें अगर जनहित के काम के लिए पैसे चाहिए तो मैं देता हूं. अब काम करके दिखाओ.
गुम्बर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से विधायक हैं. इस बैठक में उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को वो लगातार विभाग के सामने रखते आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद जनहित के जरूरी काम अधूरे पड़े हैं. वीडियो देखें
राजीव गुम्बर ने और क्या कहा?दरअसल, रायवाला बाजार में बीच सड़क पर बिजली के दो खंभे खड़े हैं. विधायक का कहना है कि इसके कारण वहां हर समय जाम लगा रहता है. वीडियो देखें-
उन्होंने विभाग की ओर से खर्च होने वाले पैसों पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने शाकंभरी विहार क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की आपूर्ति ग्रामीण फीडर से क्यों होती है. राजीव गुम्बर का कहना है कि विधानसभा परिसीमन को कई साल हो चुके हैं, लेकिन शहरी क्षेत्रों में अब भी ग्रामीण फीडर से आपूर्ति की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है.
ये भी पढें: जगदीप धनखड़: कभी राजीव गांधी के बेहद करीबी थे, BJP ने कैसे उपराष्ट्रपति बना दिया?
विधायक ने कई अन्य मुद्दे भी उठाएसहारनपुर विधायक ने इस बैठक में कई अन्य मुद्दे भी उठाए. उन्होंने कहा कि पेपर मिल रोड पर इंदिरा कॉलोनी और टैगोर गार्डन में बिजली के कुछ ऐसे खंभे हैं, जिसका कोई इस्तेमाल नहीं है. उन्होंने इन खंभों को हटाने की मांग की. विधायक ने आगे कहा,
अमरदीप कॉलोनी में बिजली की तारें लटकी हैं. इनको तुरंत दुरुस्त करवाया जाए. धनराशि जमा होने के बावजूद तोता चौक पर ट्रांसफॉर्मर का मुद्दा बना हुआ है. जैन बाग विद्युत स्टेशन पर बार-बार बिजली कटौती हो रही है.
राजीव गुम्बर ने स्पष्ट कहा कि जनका के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पेंडिंग कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
वीडियो: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की हालात खराब, लाइट गुल, ऑक्सीजन नहीं... वायरल वीडियो में ये दिखा