The Lallantop

मुंबईः लिफ्ट में पेशाब करता दिखा डिलीवरी एजेंट, पिटाई के बाद मामला थाने पहुंच गया

Mumbai Delivery Agent Urinates In Lift: वीडियो देखने के बाद निवासी ब्लिंकिट ऑफिस पहुंचे. आरोपी ब्लिंकिट एजेंट को खोजा और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
post-main-image
घटना मुंबई के विरार वेस्ट में मौजूद सीडी गुरुदेव बिल्डिंग की है. (फोटो- सोशल मीडिया)

मुंबई में एक इमारत की लिफ्ट में पेशाब करने के आरोप में ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय निवासी क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिंट के ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने डिलीवरी एजेंट की पिटाई कर दी. दोनों ही घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

घटना मुंबई के विरार वेस्ट इलाके में मौजूद सीडी गुरुदेव बिल्डिंग की है. NDTV की खबर के मुताबिक, डिलीवरी एजेंट की ये हरकत तब सामने आई. जब इमारत के निवासियों ने लिफ्ट में कुछ समस्या देखी. ऐसे में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखने का फैसला लिया. तभी उन्हें इस घटना की फुटेज भी दिख गई.

वीडियो में ब्लिंकिट जैकेट पहने एक व्यक्ति पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डिलीवरी एजेंट लिफ्ट के अंदर अपने बाएं हाथ में एक पार्सल पकड़े खड़ा है. अचानक वो पेशाब करने के लिए एक कोने को चुनता है और ऐसे खड़ा हो जाता कि कैमरे पर उसकी हरकत रिकॉर्ड ना हो. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि वीडियो देखने के बाद निवासी ब्लिंकिट ऑफिस पहुंचे. आरोपी ब्लिंकिट एजेंट को खोजा और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. विरार पश्चिम के बोलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें- आंखों को अपने पेशाब में डुबो-डुबो कर 'ठीक' करती है ये महिला!

केंद्रीय मंत्रालय को बना दिया 'मूत्रालय'

बीते दिनों सोशल मीडिया पर पेशाब करते एक और शख्स का वीडियो वायरल हुआ था. मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के ठीक सामने एक शख्स को बिना किसी शर्म-ओ-हया के पेशाब करते हुए देखा गया. तभी वहां से गुजर रहे एक RJ की नजर इस हरकत पर पड़ी, और उन्होंने फटाफट अपना फोन निकाला और वीडियो रिकॉर्ड कर डाला.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो RJ पूरब ने रिकॉर्ड किया. RJ ने भी मौके पर तंज कसा. बोले,

ये मूत्रालय नहीं, मंत्रालय है भाई साहब!

इसके बाद वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. लोगों ने पेशाब करते शख्स पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

वीडियो: नाबालिग को पीटा, पाकिस्तान के झंडे पर पेशाब करवाया

Advertisement