The Lallantop

नाबालिगों ने दरांती से प्रवासी मजदूर को लहूलुहान किया, वीडियो रिकॉर्ड कर विक्ट्री साइन दिखाया

Tamil Nadu boys attack on migrant worker: ट्रेन से उतरने के बाद हमलावरों ने सिराज को रेलवे स्टेशन के पास एक सुनसान जगह पर ले जाकर उस पर बार-बार सिकल से प्रहार किया. हमले में बुरी तरह घायल हुए सिराज की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
post-main-image
सिराज को गंभीर चोटें आईं हैं. उनके सिर, हाथ और शरीर पर कई जगहों पर गहरे घाव हैं. (फोटो- इंडिया टुडे)

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में चार नाबालिग लड़कों ने एक प्रवासी मजदूर पर सिकल (दरांती) से हमला किया. खून से लथपथ मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपियों ने मजदूर पर हमले का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो के अंत में वो मजदूर को लहूलुहान करने के बाद विक्ट्री का साइन बनाते भी दिखे.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद यादव की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित का नाम सिराज है. जो मध्य प्रदेश से तमिलनाडु में काम करने आया था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पहले आरोपियों ने सिराज पर चेन्नई से तिरुवल्लुर जा रही एक चलती ट्रेन में हमला किया. चार नाबालिगों ने सिराज को सिकल और तलवारों से धमकाया और इस पूरे सिलसिले को मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड भी किया. शुरुआत में सिर्फ धमकी और बदतमीजी थी, लेकिन जल्द ही ये हिंसक हमले में बदल गई.

ट्रेन से उतरने के बाद हमलावरों ने सिराज को रेलवे स्टेशन के पास एक सुनसान जगह पर ले जाकर उस पर बार-बार सिकल से प्रहार किया. वीडियो में उनकी क्रूरता साफ दिखाई देती है. हमले के बाद एक आरोपी ने विक्ट्री का इशारा (victory sign) भी दिखाया, जो इस घटना की क्रूरता को और भी भयावह बनाता है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक सिराज को गंभीर चोटें आईं हैं. उनके सिर, हाथ और शरीर पर कई जगहों पर गहरे घाव हैं. हमले के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों के भीतर ही तिरुवल्लुर पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये हमला किसी पुरानी रंजिश, जातीय विवाद या फिर सोशल मीडिया रील बनाने की होड़ का नतीजा था.

नाबालिगों ने 46 साल के शख्स की हत्या की

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक और नाबालिगों से जुड़ा गंभीर अपराध सामने आया है. शनिवार, 27 दिसंबर की रात एक 46 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. जांच में पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया, साथ ही तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है. मृतक मरियप्पन कक्कनल्लूर के रहने वाले थे और वो साउंड सिस्टम किराए पर देने का काम चलाते थे.

पुलिस जांच में सामने आया कि 19 वर्षीय पांडी तथा तीन नाबालिग लड़कों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. अधिकारियों ने बताया कि मरियप्पन के साथ इनके कई छोटे-मोटे झगड़ों का इतिहास था, जिसके चलते ये हत्या हुई.

Advertisement

वीडियो: तेजस्वी यादव का बयान वायरल, बिहारी मज़दूरों और नीतीश कुमार पर ये बोला

Advertisement