The Lallantop

'केंद्र से लेकर फ्री राशन बांटना आसान, लेकिन...' राज्य सरकारों को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार

SC On Free Ration: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रोज़गार पैदा करने और बुनियादी ढांचे का निर्माण जैसे काम भी मुफ्त राशन के बांटने जितने ही अहम हैं. जस्टिस कांत ने पूछा कि क्या देश 2025 में भी गरीबी के उसी स्तर पर अटका हुआ है, जिस पर 2011 में था, जब पिछली जनगणना हुई थी.

Advertisement
post-main-image
जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह टिप्पणी की. (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फ्री में राशन बांटने (Free Ration Distribution) को लेकर चिंता जताई है. अदालत का कहना है कि राज्यों के लिए केंद्र सरकार से फ्री राशन लेना बेहद आसान है. यह उनकी लोकप्रियता भले ही बढ़ाता हो लेकिन इसका बोझ टैक्सपेयर्स को उठाना पड़ता है. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने बुधवार, 30 अप्रैल को यह टिप्पणी की.

Advertisement

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत का कहना था कि रोज़गार पैदा करने और बुनियादी ढांचे का निर्माण करने जैसे काम भी मुफ्त राशन के बांटने जितने ही अहम हैं. जस्टिस कांत ने टिप्पणी करते हुए कहा,

अब 2025 में क्या हम अभी भी ‘गरीबी’ का टैग ढो रहे हैं? राज्य कहते हैं कि हम राशन कार्ड, मुफ्त राशन जारी करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते केंद्र इसे दे. केंद्र देगा, लेकिन किस कीमत पर? बोझ टैक्सपेयर्स पर है. हम बुनियादी ढांचे, रोजगार पैदा करने के लिए पैसा कहां से लाएंगे? यह भी ऐसे मुद्दे हैं जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल एक्सेस को मौलिक अधिकार बताया, KYC नियमों को लेकर भी दिए निर्देश

जस्टिस कांत ने पूछा कि क्या देश 2025 में भी गरीबी के उसी स्तर पर अटका हुआ है, जिस पर 2011 में था, जब पिछली जनगणना हुई थी. इस पर याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि पिछले दशक में जनसंख्या में बढ़ोतरी के साथ ही ग़रीब लोगों की संख्या भी बढ़ी होगी. इससे पहले की सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि फूड सिक्योरिटी की दिक्कतों का लॉन्ग टर्म समाधान रोज़गार पैदा करना है.

यह भी पढ़ेंः 'आतंकी के बच्चे' कहे जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराज़गी, NDPS केस में पहलगाम हमले का जिक्र किया था

Advertisement

अदालत प्रवासी श्रमिकों के लिए फूड सिक्योरिटी से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रही थी. याचिका में केंद्र और राज्यों को कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान प्रवासी श्रमिकों के लिए फूड सिक्योरिटी, कैश ट्रांसफर और अन्य वेलफेयर वाले उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश देने की मांग की गई थी.

वीडियो: खर्चा-पानी: भारत में iPhone की कितनी फैक्ट्री शुरू हो चुकी हैं?

Advertisement